---Advertisement---

52 परियों के साथ 13 जुआरी सपड़ाए

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

21जुलाई 24 की रात्रि पुलिस चौकी खरसिया प्रभारी संजय नाग को मुखबिर से ग्राम लोधिया नहरपुल के पास कुछ लोगों के 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना मिली, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ जुआ फाड़ की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । जहां दो जुआ फड से पुलिस ने 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल ₹10,200 और जुआ सामग्री 52 पत्ती ताश की जपती की गई। आरोपीगण के विरुद्ध थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 440, 441/2024 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है । जुआ रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, मनोज मरावी, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहनलाल यादव, सोमनाथ पटेल और मुकेश यादव शामिल थे। *दोनों जुआ फड पर पकडे गये जुआड़ियान* – (1) लक्ष्मीनारायण पटेल पिता विजित पटेल उम्र 49 वर्ष साकिन ढिमानी थाना खरसिया (2) सुरेन्द्र पटेल पिता खेमराज पटेल उम्र 45 वर्ष साकिन ढिमानी थाना खरसिया(3) छतराम सिदार पिता पकलु सिदार उम्र 48 वर्ष साकिन अमलडीहा थाना सक्ती जिला सक्ती(4) भरत सिदार पिता रामचरण सिदार उम्र 50 वर्ष साकिन अमलडीहा थाना सक्ती जिला सक्ती(5) मोहन सिंह सिदार पिता भगतराम सिदार उम्र 59 वर्ष साकिन रतनपाली थाना सक्ती जिला सक्ती(6) हेमचरण साहु पिता बेदराम साहु उम्र 45 वर्ष साकिन सिंघरा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (7) रामशंकर साहु पिता तिहारू साहु उम्र 31 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया(8) गणेश राम साहु पिता घासीराम साहु उम्र 42 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया (9) राजेश साहु पिता धनीराम साहु उम्र 45 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया (10) हरीराम जायसवाल पिता साधराम उम्र 34 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया (11) तेजराम जायसवाल पिता चैतराम जायसवाल उम्र 37 वर्ष साकिन लोधिया थाना खरसिया (12) भुनेश्वर श्रीवास पिता समारू श्रीवास उम्र 38 वर्ष साकिन ढिमानी थाना खरसिया (13) विमल पटेल पिता राजेश पटेल उम्र 20 वर्ष साकिन ढिमानी थाना खरसिया

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment