सरपंच संघ अध्यक्ष भूपदेव सिदार के नेतृत्व में जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंचों के साथ अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया से उनके निवास स्थान बृंदावन में मुलाकात किया व अपना ज्ञापन सौंपा साथ ही सरपंचों की मांगों पर समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष बातों को रखने की अपील किया गया ।
जिस पर विधायक ने सरपंच संघ को उनकी बातों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है । विधायक से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में सरपंच संघ अध्यक्ष भूपदेव सिदार , कुलदीप राठिया चरण सिदार पुनिराम राठिया जनक राठिया , सोमेश्वर राठिया , पुनि राम राठिया , रूपन मांझी , चरण राठिया , धनमोती , संतोषी राठिया , अन्य पंचायत के सरपंचगण शामिल रहे