10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार … आरोपी पर कार्यवाही बाद परिजन पहुँचे जिला मुख्यालय , संवेदनशील एसएसपी ने जाँच के आदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230422 WA0058

तमनार थाने क्षेत्र ग्राम बागबाड़ी में कई लोगो द्वारा शराब बनाने व बेचने का कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में जहां एक ओर आज शनिवार सुबह ग्राम बागबाड़ी के एक ग्रामीण के घर तमनार थाने की पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद होने पर कार्यवाही किया जाना बताया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर आज ही दोपहर में आरोपी के परिजन तमनार थाने में पदस्थ भीष्म देव सागर एवं धारा 420 के आरोपी सुधीर निषाद के द्वारा शराब पकड़ने के बहाने जबरन घर घुसकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर 50 हजार रुपए मांगने तथा घर में रखे नगद रकम 20 हजार और गहनों की लूटने की पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की गई है।।

बता दें कि थाना तमनार में आज अप क्रमांक 176/23 धारा 34(2)59 क आबकारी एक्ट, आरोपी नाम आरोपी जयराम परजा पिता स्व टिकनू परजा उम्र 45 वर्ष सा बुढ़िया थाना तमनार मात्रा 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये जप्त कर रिमांड पर भेज गया है, तथा शिकायत कर्ता के पिता जयराम द्वारा आदतन शराब बनाये जाने की जानकारी मिल रही हैं। ऐसे में कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी पर मिथ्या आरोप लगाए गए हैं तो मामला काफी गंभीर है तथा उन्हें हतोत्साहित किया जाना न्याय उचित नही, वहीं शिकायत बहुत गंभीर है, ऐसे में शिकायत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पीड़ित महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एससपी सदानंद कुमार ने पूरे मामले की जाँच के लिए राजपत्रित अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा जाँच उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्यवाही की बात कही है।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment