आज सुबह थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर द्वारा ग्राम लिबरा खैरमुड़ा में रहने वाले प्रेम सागर बेहरा द्वारा घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने की सूचना दिया गया । तत्काल थाना प्रभारी तमनार हमराह प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे और आरक्षक भूपेश राठिया के साथ ग्राम लिबरा जाकर प्रेम सागर बेहरा पिता वृंदावन बेहरा उम्र 58 साल निवासी ग्राम लिबरा खैरमुड़ा थाना तमनार के घर दबिश देकर संदेही प्रेम सागर बेहरा को अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ किये जिसने अवैध रूप शराब बिक्री के लिये घर पर शराब रखना स्वीकार कर अपने घर परछी पर छिपा कर रखे हुए 10 नग पन्नी पाउच वहां महुआ शराब 10 लीटर का निकाल कर पेश किया जिसे जब्ती कर आरोपी प्रेम सागर बेहरा पर थाना तमनार में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया जिसके कृत्य पर माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किए जाने पर आरोपी को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है ।
10 लीटर अवैध शराब घर पर बिक्री के लिए रखने वाला आरोपी को भेजा जेल , तमनार पुलिस की कार्यवाही
Previous Articleफिर हुई एक जंगली हाथी की मौत
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment