

घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने प्रभार लेने के बाद से फरार आरोपियों की धरपकड़ तेजी से की जा रही है बता दे कि प्रार्थी ने घरघोड़ा ने दिनांक 18-08-22 को न्यु माडर्न टेक्नोमेक प्रा.लि. कंपनी के सुपरवायजर हेमंत राउत ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कंपनी द्वारा प्रदाय किया गया कि समाग्री का स्टोर टेण्डा नावापारा में किया गया है जो साईड में कार्य हेतु स्टोर कीपर बृजेश राज द्वारा समाग्री वितरण किया जाता है उसी के द्वारा ग्राम बडेगुमडा में लगभग 3000 मीटर कैटनरी तांबा तार, 1500 मीटर कान्टेक्ट तांबा तार एवं लगभग 02 मीटर द्वापर साईड का 56 मीटर तांबा तार को कार्य निस्पादन हेतु दिया गया था जो दिनांक 11-05-22 को 25000 वोल्ट का लाईन चालू कर दिया गया था। जो बडेगुमडा के पास ओ.एच.ई. खंभा नंबर 30/33 से 30/41 तक का 180 मीटर कान्टेक्ट तांबा तार, 360 मीटर कैटनरी तांबा तार एवं 56 मीटर द्वापर तांबा तार कुल 542 मीटर तांबा तार कीमति 45000रू. को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 17 सितंबर 22 से 18 सितंबर 22 के दरमियानी रात चोरी किया गया है। दिनांक 18 सितंबर को टी.पी.सी. के माध्यम से सूचना मिलने पर आनंद यादव अपनी टीम पार्थो सारथी पंडा, सौरभ मंडल के साथ रात्रि 12-30 बजे चेक करने पर पता चला है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना घरघोडा में धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 19 सितंबर 22 को विवेचना करने मुखबीर से सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपीगण ग्राम टेरम में अपने-अपने घर बाडी में तांबा तार एवं लोहे का खंभा साईन बोर्ड छिपाकर रखे हैं जिसे बिक्री करने हेतु कबाडी खोज रहे हैं की इस सूचना की तस्दीक हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मुखबीर के बतायेनुसार ग्राम टेरम में घेराबंदी कर रेड करने पर आरोपी कलाचंद राठिया, राजु राठिया, ललित राठिया को पकडा गया जिनके मेमोरंडम धारा 27 साक्ष्य अधि. के कथन पर आरोपी कलाचंद राठिया के पेश करने पर 05 किलोग्राम तांबा तार कीमति 2000रू., 02 नग बांस का डंडा, 02 नग प्लास्टिक का टुकडा, 01 नग आरी ब्लेड, आरोपी राजु राठिया के पेश करने पर 04 किलोग्राम तांबा तार कीमति 1600रू., आरोपी ललित राठिया के पेश करने पर 03 किलोग्राम तांबा तार कीमति 1200रू. एवं 01 नग आरी ब्लेड जुमला 12 किलोग्राम तांबा तार कीमति 4800रू. को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपी कलाचंद राठिया 03 किलोग्राम तांबा तार, राजु राठिया 06 किलोग्राम तांबा तार एवं ललित राठिया द्वारा 05 किलोग्राम तांबा तार जुमला 14 किलोग्राम तांबा तार कीमति 5600 रू. को फेरी करने वाले कबाडियों के पास बिक्री कर बिक्री रकम को खाने पीने में खर्च कर दिया गया।प्रकरण की संपूर्ण विवेचना प्रार्थी के कथन, घटना स्थल निरीक्षण, आरोपियों के मेमो. कथन एवं जप्त अपहृत संपत्ति के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियों को दिनांक 19 सितंबर 22 के क्रमशः 14-30,14-35 /14-40 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के मेमोरंडम कथनानुसार अन्य सह-आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी (1) प्रमोद राठिया पिता ठाकुरराम राठिया उम्र 21 वर्ष (2) घूरसाय राठिया उर्फ घुरउ पिता मेहत्तर राम राठिया थाना को हिरासत में लेकर तलबशुदा गवाहों के समक्ष विधिवत् पूछताछ करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार कर अपहृत संपत्ति को अन्यत्र अज्ञात कबाड़ियों के पास बिक्री कर बिक्री रकम को खर्च कर देना बताये। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है


