होरिजॉन पब्लिक स्कूल में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दो दिवसीय खेलकूद का आयोजन किया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

पत्थलगांव के मुड़ापारा पाकरगांव होरिजन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इससे बच्चों में मनोबल और उत्साह बढ़ा जिसके मुख्य अतिथि श्री सुमित कुमार गुप्ता (बैंक प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पत्थलगांव ब्रांच) विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र कुमार होता, नरेंद्र यादव पाकरगांव संचालक श्री प्रदीप कुमार बरेठ प्राचार्य श्रीमती जानवि होता उपस्थित थी आज दिनांक 5 जनवरी 2023 को समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिलीप अंब्रेला (प्राचार्य ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव) विशिष्ट अतिथि श्री चेतानंद खुटिया जी और श्रीमती फ्रांसिस कुजुर श्रीमति चेजकुमारी यादव एवम भोला डानसेना उपस्थित रहीं! विशिष्ट अतिथि चेतानंद खुटिया जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर कराते रहना चाहिए इससे बच्चों में मनोबल और उत्साह बढ़ता है!

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment