रामभक्त हनुमान जी के मंदिरों में धूमधाम से मनाया जा रहा जन्मोत्सव , मंदिरों में उमडी भक्तों की भीड़ ….. जगह जगह मंगल पाठ के साथ भंडारे का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230406 171219

रामभक्त हनुमान जी अनेक नाम से जाने जाते है भक्त कोई संकट मोचक कहता कोई पवन सूत राम भक्त सालासर बालाजी , बजरंग बाला जी जैसे अनेकों नाम से संबोधित करते है आज हनुमान जी के प्रकटोत्सव की धूम पूरे नगर में मची हुई है नगर के हॉस्पिटल , बस स्टैंड हनुमान चौक पर स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भजन कीर्तन मंगलपाट किया जा रहा है वही मंदिर समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है । राष्ट्रीय बजरंग दल ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर पंडा के द्वारा तो अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ब्लॉक जैसे हिन्दू संगठनों ने हॉस्पिटल के बगल में स्थित हनुमान मंदिर में खिचड़ी पूरी सब्जी हलवा वितरण किया गया। वही सर्व मंगला क्रेशर द्वारा नवापारा में नगर पंचायत के सामने गौटिया होटल के सामने जिला सत्र न्यायालय के सामने महादेवा काम्प्लेक्स के सामने जय स्तंभ चौक के पास भक्तों को खिचड़ी खीर पूरी का वितरण का आयोजन किया गया है । नगर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल के बगल बस स्टैंड के पास स्थित हनुमान जी के मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है । भक्तगण भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे है ।

R.O. No. 13098/21
IMG 20230406 161153
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment