

मनोहरदास महंत की रिपोर्ट


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राष्ट्रहित के लिए कार्य करता आ रहा है | इसी क्रम में पत्थलगांव के स्वामी विवेकानंद संयुक्त विद्यार्थी शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा रेस्ट हाउस के पीछे स्थित शिव मंदिर के आसपास की साफ-सफाई की गई , जो कि बहुत ही आवश्यक थी . नगर के सभी भक्तों को मंदिर में दर्शन करने जाने हेतु गंदगी भरी जगह में से गुजरना पड़ता था , जिसके ऊपर संघ के स्वयंसेवकों ने विचार किया एवं शाखा के समस्त स्वयंसेवकों द्वारा एकता का परिचय देते हुए सामूहिक रूप से इस कड़ाके की ठंड में भी स्वच्छता अभियान चलाया तथा आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया , मंदिर के विकास हेतु प्रेरित किया गया एवं सप्ताहिक कार्यक्रम रखने का सुझाव भी दिया . आज के इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से माननीय जिला संघचालक मुरारी अग्रवाल नगर खंड विस्तारक कमलेश चंद्रा पवन अग्रवाल शंकर यादव अमन साहू अंकित शर्मा आशु शाह श्याम चटर्जी भोजराम यादव , आयुष चौरसिया , दिव्यशंकर युवराज शाक्यवार चित्रांश अग्रवाल शिवाय अग्रवाल , आलोक रजक एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे . सभी छोटे-बड़े स्वयंसेवकों ने नगर की स्वच्छता हेतु आग्रह किया…!!
