पत्थलगांव – जशपुर के कुनकुरी नगर पंचायत में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया है। मोहल्ले की सारी महिलाएं कब्जा होते सरकारी जमीन के पास पहुंच गई है और कब्जा रोकवाने की मांग कर रही है। हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि जिस जमीन पर सुबह जेसीबी चलाकर जमीन की समतलीकरण करके प्लॉट काटकर बेचने की कोशिश की जा रही है वह जमीन शासकीय होने के साथ -साथ छोटे बड़े झाड़ का जंगल इलाका है लेकिन कुछ दिन पहले उस जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई और जमीन मालिक के द्वारा अपनी जमीन के साथ बगल की सरकारी जमीन पर जेसीबी मशीन चलाकर जमीन को समतल किया जा रहा है।छोटे-बड़े झाड़ के जंगल की जमीन पर अभिलेखों में हेरफेर कर मद परिवर्तन होता रहा और उनकी रजिस्ट्री भी होती रही। तब राजस्व विभाग के अफसर सरकारी जमीन लुटते देखते रहे। राजस्व विभाग में नियम विरूद्ध हुए जमीन के मद परिवर्तन को रोकने का साहस भी किसी अफसर ने नहीं दिखाया। यह पूरा मामला कुनकुरी के वार्ड नम्बर 11 का है ।जनपद पंचायत के पीछे में बसा यह इलाका अब घनी बस्ती में तब्दील होता जा रहा हुआ है।इन महिलाओं का आरोप है कि इसी सरकारी जमीन पर पीएम आवास बनाने के लिए वे कई सालों से पट्टे की अर्जी उन्होंने लगाई है लेकिन कुनकुरी राजस्व विभाग के द्वारा उन्हें अब तक यह बोलकर पट्टा जारी नहीं किया गया क्योंकि यह जमीन सरकारी है और छोटे बड़े झाड़ के जंगल का इलाका है ।कुछ लोगों के नाम पर इसी जमीन का पट्टा मिलीभगत करके जारी भी कर दिया गया लेकिन बाद में शिकायत होने पर उनके पट्टे को जंगल क्षेत्र बताकर निरस्त कर दिया गया।महिलाओ का आरोप है कि बस्ती के कई लोगो के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गया लेकिन जमीन आवंटित नहीं होने के कारण उन्हें पी एम आवास का लाभ नहीं मिल रहा है लेकिन अब अचानक उन्हें पता चल रहा है कि उसी जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई है और इस जमीन पर प्लॉट काटकर बेचने का काम भी शुरू कर दिया गया ।90 डिसमिल पट्टे की शेष सरकारी जमीन वार्ड नंबर 11 पार्षद राजेश ताम्रकार का बताते है कि बस्ती के लोग कई सालों से इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए शासन से पट्टे की मांग करती आ रही है
अजीत गुप्ता संवाददाता