दोस्त के घर में अगर नहीं कहीं होती ये बात तो बच जाती जान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम अजित गुप्ता

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पत्थलगांव – जी हाँ बिलकुल जहाँ शोच वहाँ शोचालय का नारा आपने बेखुबी सुना ही होगा पर जहाँ शोच वहाँ मौत की खबर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी ऐसा ही एक मामला हम आपको बताने जा रहे हैं जिस खबर को पढ़ कर आपकी ऑंखें फटी की फटी रह जाएगी, मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना के ग्राम पंचायत दिवानपुर का है, बीती रात मृतक और मृतक का दोस्त झारखण्ड से मृतक के बहन के घर से लोटे ही थे की तभी मृतक और मृतक के दोस्त ने शराब पिने की योजना बनायी और योजना बनने के बाद दोनों ने शराब भी पिया इसके बाद दोनों मृतक के दोस्त के घर पहुंचे जहाँ मृतक ने उसके दोस्त के घर के कमरे में ही शौच करने को कहा जिसे सुन मृतक का दोस्त आग बबूला हो गया और दोनों की झड़प शुरू हो गयी जहाँ शराब के नशे में ही मृतक के दोस्त ने अपने बाप के साथ मिलकर मृतक के शरीर पर पास में रखे टंगिया से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया जिसमे मृतक की मोके पर ही मौत हो गयी उसके बाद मामले से बचने के लिए दोनों बाप और बेटा मृतक के बॉडी को पास के गाँव में बाईक समेत रोड के किनारे फेक दिया और शबूत को मिटाने में जुट गये उधर सुबह होते ही गाँव में बाइक और रोड के किनारे डेथ बॉडी को देख लोगों ने तत्काल इसकी सुचना पत्थलगांव पुलिश को दी और उसके बाद पत्थलगांव पुलिश ने जाँच शुरू कर दी जाँच में मृतक का पहचान ३० वर्षीय मेनचंद शिदार के रूप में किया गया,उसके बाद जब जाँच की गयी तब पता चला की मेनचंद अपने दोस्त के साथ अपनी बहन के घर झारखण्ड से वापस आया था और अपने दोस्त के घर पर बैठ कर शराब का सेवन भी किया था । मृतक के दोस्त से पूछताछ की गयी तो मामला सामने निकलकर सामने आया की वाकई में मामला क्या था फिलहाल पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है आगे की जाँच में जुटी हुई है पिता के मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा की मौत के घाट उतारने वाला हथियार कहाँ छुपाया गया है |

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment