शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के साथ सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते पार्षद नीरज शर्मा व पूर्व उपाध्यक्ष कविता शर्मा ने स्कूलों में दिया …..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

CollageMaker 20210907 092458723


प्राथमिक शालाओं में वाटर फिल्टर का वितरण

R.O. No. 13098/21


शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से हैं सक्रिय…


घरघोड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में सतत सक्रिय पूर्व नप उपाध्यक्ष कविता शर्मा व पार्षद नीरज शर्मा के सौजन्य से नगर की चार शासकीय प्राथमिक शालाओं में छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने बालक प्राथमिक शाला, नवापारा अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक शाला कसैया एवं प्रा शा धांगर पारा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाटर फिल्टर का सहयोग सहयोग किया गया । पार्षद श्री नीरज शर्मा एवं पूर्व नप उपाध्यक्ष श्रीमती कविता शर्मा की उपस्थिति में प्राथमिक शालाओं के बच्चों हेतु वाटर फिल्टर प्रदान किया गया ।


शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग से मिलता है सुकून – कविता शर्मा 


 ज्ञात हो कि कविता शर्मा लंबे समय से घरघोड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में सतत सक्रिय रही है उन्होंने अनौपचारिक वार्ता में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का जुनून उन्हें अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुवात से रहा है । उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का अपना अलग सुकून है शिक्षा जीवन का आधार है और शिक्षा से ही एक सुदृढ भविष्य का निर्माण हो सकता है । आज के बच्चे सुविधायुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे यह केवल शासन ही नही बल्कि हम सब की भी महती जिम्मेवारी है । ज्ञात हो कि श्रीमती कविता शर्मा द्वारा अपने स्वयं के ब्यय से  प्राथमिक शाला कसैया, बालक प्राथमिक शाला का जीर्णोद्धार  भी कराया था  शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर विभिन्न प्रयास किये गए जिसके लिए उन्हें विभिन्न मंचो पर सम्मानित भी किया गया है और आज भी निरन्तर उनका यह भगीरथी प्रयास जारी है ।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment