शादी का प्रलोभन देकर शरीरिक शोषण करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhM6 zLDxfsTMb2IG3t1mOxwL9nMOiWWU6FQGK5XiKWukqmZJc4PZmKYs66M6M2S5XNCA0LhqRzCHc17acw7JAaer wh42aRpUllv3q8xfex mASR6oUar08h1Bxc890BPnArQLozVoe7PkFKnf9YUriB864N0vX2fZz08xvHwa2yWLzCMqvRUQZljunw=w225 h400

युवती का शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण (दुष्कर्म) करने वाले आरोपी नरेन्द्र यादव निवासी थानाक्षेत्र लैलूंगा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । 

पीड़ित ‍युवती  लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका नरेन्द्र यादव से जान पहचान था, जब कभी नरेन्द्र मिलता तो शादी तुमसे शादी करूंगा कहता था । उसकी बातों पर विश्वास कर घर में बिना बताये दिनांक 04.12.2021 को नरेन्द्र के साथ मोटर सायकल पर चली गई ।  नरेन्द्र यादव रायगढ़ अपने परिचित के घर ले जाकर रखा था । उसके कुछ दिन बाद पूंजीपथरा क्षेत्र में किराया मकान लेकर 10 जनवरी तक रखा था, जहां जल्द ही शादी कर लेंगे कहकर शारीरिक संबंध बनाता । 11 जनवरी को नरेन्द्र मोटर सायकल पर युवती को ले जाकर गांव छोड़ा और बोला कि तुमसे शादी नहीं करूंगा । गांव में मिटिंग कराकर नरेन्द्र को मीटिंग में बुलाये तो मीटिंग में भी गांववालों के पास नरेन्द्र शादी से मना कर दिया और कहने लगा कि तुम्हे जो भी करना है कर लो । युवती परिजनों से सलाह लेकर थाना लैलूंगा में आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज करायी । पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा धारा 363, 376 IPC के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी नरेन्द्र यादव पिता गोपी यादव उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरभा में रिमांड पर भेजा गया है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment