बीते दिन 10-दिसम्बर-2021 को आबकारी विभाग ने एक समाचार प्रेषित किया। जिसके अंतर्गत यह कहा गया कि घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढीकुटेन निवासी अंजु भगत अपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रही है. मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर आबकारी उप निरीक्षक द्वारा एक छदम क्रेता से ₹100 का 1 लीटर महुआ शराब खरीदी कराया गया. खरीदी होने के पश्चात अंजू भगत के घर दबिश दी गई..घर की तलाशी में 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.. 11 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क)(ख) 34 (2) एवं 40(अ)59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय घरघोड़ा में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। उक्त कार्यवाही घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई..हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक पैत्रुस मिंज रघुनाथ पैकरा सुंदरलाल प्रधान,एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू,निर्मल साव अजय कशेर, धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कँवर शामिल रहे.चुकि रंजीत गुप्ता की कार्यशैली अक्सर विवादित रही है। अतः ग्रामीणों ने इस ख़बर की वास्तविकता बताने के लिए मीडिया कर्मियों को गांव बुलाया। जहां घटना को लेकर प्रमाणित जानकारी देते हुए गिरफ्तार महिला की जेठानी और सर्व आदिवासी समाज की उपाध्यक्ष ज्योति भगत तथा लैलूँगा नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद राज कुमार भगत के बताए अनुसार झूठी वाहवाही लूटने के चक्कर मे आबकारी बिभाग के इस प्रभारी रंजीत गुप्ता ने निर्दोष आदिवासी विधवा महिला अंजू भगत जो पति के मौत के बाद बैंक के काम से अपने रिश्तदार पुनिराम भगत के घर आई हुई थी। जिस वक्त आबकारी कर्मियों ने छापा मारा घर पर महिला और छोटी बहन ही थी,जबकि घर के मालिक बाहर गए हुए थे।
आबकारी प्रभारी और उनके साथ आये 14/15 सदस्यों ने तलाशी के नाम पर घर में खूब उठा पटक की समान बिखेरा और घर पर शराब नही मिलने पर अपने साथ लाई बोतलों में पानी मिलाकर उसे शराब बताते हुए विधवा महिला को जबरन अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर न केवल महिला के परिजनों बल्कि नगर वासियों और जनप्रतिनिधियों में आबकारी प्रभारी रंजीत गुप्ता के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। गौर तलब हो कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीते दिनों आबकारी प्रभारी घरघोड़ा रंजीत गुप्ता पर यह आरोप लगाया था कि उनके द्वारा घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़े गुमड़ा निवासी एक आदतन गांजा कारोबारी के घर से बड़ी मात्रा में गांजा जप्त कर उससे मोटी रकम वसूल कर उसे छोड़ दिया गया है।।