वृद्ध को मरा हुआ बता कर फर्जी तरीके से अपने नाम पे करवा लिया जमीन …. पीड़ित बुजुर्ग ने लगाए गंभीर आरोप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230812 WA0182

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

ब्रेकिंग:–(जशपुर) जशपुर जिले में आए दिन जमीन से जुड़े मामले आते रहते हैं वही एक मामला दुलदुला का एक आदमी अपने नाम से जमीन करवाने गांव के ही 80 वर्ष के वृद्ध को करवा दिया मृत घोषित और वह वृद्ध अपने परिवार के साथ जब अंडमान कमाने गया था उसी समय मौका पा कर वृद्ध को मरा हुआ बता कर फर्जी तरीके से अपने नाम पे करवा लिया । वापस आने के बाद पीड़ित 80 वर्षीय वृद्ध ने कलेक्टर से गुहार लगाई है और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है कहा कि में जिंदा हूं और मेरे को मृत घोषित कैसे कर दिया गया और मेरे जमीन को किस तरह से दूसरे ब्यक्ति ने अपने नाम कर लिया । मामला जशपुर के दुलदुला थाना क्षेत्र का है मामला अब देखना यह है कि इस मामले में शासन और प्रशासन क्या कदम उठाती है सरकार और अधिकारी वर्ग भू माफियाओं पर नकल नहीं कस पा रही है । या ये कहे क्या इनकी मिली भगत है गरीब जनता गुहार लगाई भी तो कहां और कैसे । जशपुर जिले के सभी क्षेत्र में भू माफियाओं के तांडव पर नकेल कसने में शासन और प्रशासन बौने नजर आ रहे हैं !!!

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment