
तमनार विकास खंड के लोग आए दिन विद्युत की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं वही जिले के तमनार ब्लॉक विद्युत विभाग की नाकामी के कारण आज जोबारो, हमीरपुर और पड़ीगांव,कुंजेमुरा एवम् लगभग लगभग पूरे ब्लॉक में विद्युत की समस्या से गुजर रहे ग्रामीण दिन मे बिजली गुल रहती हैं, इससे क्षेत्र में पानी कि समस्या, बच्चो की ऑन लाईन पढ़ाई , कृषि क्षेत्र को प्रभावित कर रहा हैं। वहीं बिजली के न रहने से स्थानीय जनो को बैंक , व अन्य कार्यलयों मे काम नही होने के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विधुत विभाग के लापरवाह रवैये के कारण आए दिन विधुत समस्या का सामना करना पड़ता है , कल की घटना अनुसार स्थानीय विद्युत विभाग के द्वारा शाम तक बिजली आने कि बात कही जाती है परन्तु दिए गए समय पर लाइट नही आती है जिस पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दुर्गेश राठिया, कृष्णा राठिया सरपंच जोबरों, आशीष मिश्रा उपसरपंच हमीरपुर के अगुवाई में दिनांक 9 सितंबर 2021 को रात्रि 11 बजे विद्युत विभाग ऑफिस पहुंच कर लाइट नही आने का कारण जानने पहुंचे , तो पता चला कि विद्युत विभाग के ऑफिसर बिना छुट्टी लिए गायब है जब जनप्रतिनिधि दुर्गेश राठिया जी ने उनसे फोन के माध्यम से बात करना चाहा तो बात को घुमाते हुए पहले घरघोडा होना बताया फिर उसके बाद बिलासपुर होना बताया गया विद्युत विभाग के रवैया से क्षेत्र की सभी जनता परेशान होकर विधुत विभाग पर उंगली उठा रहे हैं।
क्या कहते है स्थानीय जनप्रतिनिधि
पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है 3 – 4 माह से 1-2 घंटे के लिए बिजली काट दिया जाता है जिससे स्थानीय लोगो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और जब विद्युत विभाग के इंचार्ज से मिलने की बात कही तो अधिकारी के नही आने की जानकारी दी गई , विद्युत विभाग के किसी का कर्मचारी के द्वारा फोन को नहीं उठाना जाता है
कृष्णा राठिया , सरपंच – ग्राम पंचायत जोबरों
विगत 4 से 5 माह से लगातार बिजली गुल हो रही है बरसात न होने से हमारी फसल बर्बाद हो रही हैं लाइट नही होने के कारण बोर बेल होते हुए भी हम अपने खेतों में पानी नहीं दे पा रहे है जिसके कारण हमारी फसलें कमजोर हो रही है समस्या के लिए विधायक से समस्या का निदान करने की अपील की है
आशीष मिश्रा , उपसरपंच – हमीरपुर
पूरी विकास खंड में लाइट की समस्या बनी हुई है बारिश कम होने के कटान फसलें की उत्पादन के साथ बच्चों की ऑन लाईन पढ़ाई , ग्रामीण क्षेत्रों से बैंक सहीत ऑफिस के काम के लिए आये लोगो को बिना काम कराए वापस जाना पड़ रहा है लोगो की छोटे से बड़े सभी काम प्रभावित हो रहे है , जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नही किया गया तो अगर विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा
दुर्गेश राठिया – जिला पंचायत सदस्य पति

