---Advertisement---

वनांचल मजदूर बघवा संघ ने छाल खदान के उपक्षेत्रीय प्रबंधक को दिया ज्ञापन, 5 अप्रैल को आंदोलन की चेतावनी

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230327 WA0267

छाल खदान में एसईसीएल के द्वारा नियोजित ठेका कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नदी कर और बाहर से मजदूर ड्राइवर बुला कर भर्ती करने। है पावर कमेटी के डर से भुगतान न करने व स्थानीयों के साथ शौतेल व्यवहार किया जाता है जिसके विरोध में युवक्रान्ति सेना छाल के संचालक व वनांचल मजदूर बघवा संघ के अध्यक्ष नवल राठिया ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ी युवाओ को रोजगार न देकर बिहार झारखंड से ड्राइवर बुला कर नौसिखियों को ड्यूटी दे दिया जा रहा। जबकि हमारे छत्तीसगढ़ में अनुभवी ड्राइवरों व मजदूरों की कमी नही। मगर कम्पनी द्वारा यह कृत्य उनको महंगा पड़ेगा स्थानीय जाग चुके हैं यदि कंपनी में हमारी मांगों को अप्रैल माह से लागूं नही किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे। और चाहे जेल जाना पड़े लड़ाई आखरी दम तक लादेंगर इसी लिए आज दिनांक 27 मार्च को छाल क्षेत्र के भु विस्थापितों के साथ युवा क्रान्ति सेना छाल के वनांचल मजदूर बघवा संघ व्ही.एम.बी.एस. ने एसईसीएल उपक्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन शौंपा है। जहां प्रबंधन के पर्सनल मैनेजर श्री जांगड़े जी ने कहा 3 तारीख को आप सभी और कम्पनी का बैठक कराया जाएगा जिसमे ये सभी बातें रखी जायेगी।
जिसमे आज नवल राठिया ने बताया यदि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम युवा क्रान्ति सेना (छाल) के वनांचल मजदूर बघवा संघ VMBS क्षेत्रवासियों के साथ मिल के एसईसीएल व ठेका कम्पनी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन काम रोको आंदोलन करेंगे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment