मंत्री का पुतला दहन कर पुलिस अधीक्षक से की एफआईआर दर्ज करने की मांग
रायगढ़ – मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के तत्कालीन बयान के बाद देश भर की राजनीति में माहौल काफी गरमा गया है. एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सवर्ण महिलाओं को लेकर एक सार्वजनिक बयान दिया था। मंत्री बिसाहूलाल ने कार्यक्रम में कहा था कि ठाकुरों की महिलाओं को पकड़कर-पकड़कर घर से बाहर निकालकर समाज के साथ काम कराओ तभी समानता आएगी.मामला अनूपपुर जिले के ग्राम फुनगा का है,जहां ‘सर्वजन सुखाय’ सामाजिक संस्था ने ‘नारी रत्न’ सम्मान समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों को समान रूप से काम करना चाहिए. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘ठाकुर-ठकार लोग महिलाओं को कोठरी में बंद रखते हैं, उनको भी घर से खींचकर बाहर निकालें और काम कराएं तभी समानता आएगी.’ मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा था कि ठाकुर लोग अपने घर की महिलाओं को बाहर नहीं निकलने देते , बिसाहूलाल के द्वारा महिलाओं के ऊपर की गई आपत्तिजनक, विवादित बयान के विरोध में महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका सिंह जी शबनम सिंह जी लीन सिंह के नेतृत्व में करणी सेना रायगढ़ के द्वारा स्टेशन चौक से होते हुए एस पी ऑफिस तक रैली निकाल के विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया । जिसमें अरुण सिंह जिला उपाध्यक्ष, कुंदन सिंह जिला प्रभारी, संजुक्ता सिंह जिला सचिव (महिला ) दीपक सिंह कोषाध्यक्ष,अजय सिंह जिला सचिव,सुधांशु सिंह जिला मीडिया प्रभारी,कुणाल सिंह जिला सह मीडिया प्रभारी एंव भारी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे। विरोध दर्ज करवाने वाली करणी सेना की जिला इकाई ने लिखित शिकायत पत्र देकर एस पी रायगढ़ से म प्र मंत्री बिसाहुलाल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है।।