प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महागौरा गौरी एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति महोत्सव बरगढ़ राज तह खरसिया में आयोजित किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ लोककला व संस्कृति को प्रोत्साहित करना है । युवा नेता महा संरक्षक आयोजन समिति अध्यक्ष महासभा कलार समाज विजय कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ..
महोत्सव में सर्व समाज के लिए अलग अलग कला संस्कृति को समाहित करते हुए गौरा गौरी नृत्य महोत्सव, पंथी नृत्य महोत्सव, शौर्य रावत नृत्य महोत्सव , कर्मा नृत्य महोत्सव का छत्तीसगढ़िया सर्व समाज छत्तीसगढ़ एकता मंच के तत्वावधान में 3 दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से आये कला साधको ने अपनी अपनी कलाओ का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घरघोड़ा की टीम शामिल हुए जिसमे नव युवक बालक एव बालिका गौरा गौरी नृत्य पार्टी ग्राम फगुरम तहसील घरघोड़ा ने अपनी कला से दर्शकों के साथ आयोजको का मन मोह लिया अपने कला का जौहर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया पुरुस्कार स्वरूप समिति की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया , टीम का नेतृत्व जनपद पंचायत सदस्य लता खूंटे के द्वारा किया गया । टीम के मुख्य निर्देशक इन्द्रपाल खूंटे , धनसाय राठिया , लता खूंटे , गायक अजय कुमार खूंटे , ऑटो पैड योगेंद्र कुमार , सहयोग व सलाहकार दिलदास महंत , बलदेव राठिया , गजानंद , किशताराम , बुधराम , कृष्ण कुमार , सुंदर राठिया ,व अन्य शामिल रहे ।