ग्राम पंचायत हमीरपुर के आयुर्वेद केंद्र में निशुल्क ब्लाक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें वात, उदर, अर्श, प्रतिश्याय, श्वास, कास, मधुमेह, उच्च-रक्तचाप, चर्म, स्त्री, आंख, कान एवं गला संबंधी रोगों के मरीज का उपचार किया गया। जिसमें आयुर्वेद से एवं होम्योपैथी के मरीजों का निशुल्क उपचार करते हुए दवाओं का वितरीत किया गया।
साथ ही मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सहाेद्रा दुर्गेश राठिया के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ ऋतुचर्या, दिनचर्या, रात्रिचर्या, वनौषधि परिचय तथा स्वस्थ जीवन-शैली को अपनाते हुए आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के सिद्धांतों की भी जानकारी दी गई। वहीं स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत मेला स्थल पर ग्राम पंचायत हमीरपुर के स्कूलों के छात्र छात्राओं के छात्र-छात्राओं के हाथ धुलवाए गए तथा ग्रामीणों को स्वच्छता की उपयोगिता के विषय में जानकारियां दी गई। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में अधिकारी और डॉ अवधेश मिश्राकी पूरी टीम आदि ने अपनी सेवाएं दी। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हमीरपुर के सरपंच बेलमती खंडैट,उपसरपंच आशीष कुमार मिश्रा, जय प्रकाश किसान बीडीसी , पूर्व बीडीसी जितेंद्र लगड़ एवम् ग्रामीण मितानिन और ग्रामीण उपस्थित रहे।