विद्युत विभाग घरघोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 09 मे हेलाल अहमद द्वारा घर के सामने लगे शासकीय बिजली खंभे को बिद्युत विभाग से बिना किसी अनुमति के जानबूझकर चारों ओर से खोद कर हटाने व झुकाने को लेकर शासकीय संपत्ति को हानि पहुंचाना पाया गया !! विभाग को इसकी जानकारी प्राप्त होते ही बिजली विभाग घरघोड़ा ने सख्त रुख अपनाया है !
विद्युत विभाग ने आज थाना प्रभारी घरघोड़ा को पत्र के माध्यम से हेलाल अहमद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने प्रतिलिपि दिया गया है !! घरघोड़ा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार विद्युत विभाग के बयान के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी ! अब इसमें देखने वाली बात होगी घरघोड़ा पुलिस हेलाल कबाड़ी पर किन धाराओं में कार्यवाही करती है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।