---Advertisement---

बिना अनुमति एनटीपीसी की तिलोत्तमा महिला समिति के ब्यवसायिक आयोजन पर न नोटिस न टैक्स आखिर ? …. नगर पंचायत की दोहरी नीति ?

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210325 100804

घरघोड़ा – एनटीपीसी तिलाइपाली के तिलोत्तमा समिति के द्वारा आयोजित बसंत मेला हाई स्कूल में फरवरी को किया गया था आयोजन के नाम पर स्टॉल लगाने वालों से 2000 रुपए की वसूली की गई गई वही 50 रुपये लक्की ड्रा के रुप मे रखा गया था एनटीपीसी तिलाइपाली की तिलोत्तमा महिला समिती के इस तरह से किये गए आर्थिक लाभ के आयोजन पर नगर पंचायत टैक्स नही वसूलना नगर पंचायत की दोहरी नीति को दर्शाता है । नगर पंचायत क्षेत्र के गरीबों के कच्चे मकानों , नल जल, के नाम पर टैक्स जमा नही कर पाने की स्थिति में नोटिस पर नोटिस जारी की जाती है । टैक्स के लिए नागरिकों पर सतत दबाव बनाया जाता है आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी टैक्स देने को मजबूर किया जाता है ।

IMG 20230224 185717

गाँव से नगर में साग भाजी बेचकर रोजीरोटी कमा कर जीवन यापन करने वालो पर टैक्स लगाने से पीछे नही रहती है गरीब रोजमर्रा की जीवन जीने वाले से टैक्स वसूली की जाती है , और वही सब्जी भाजी बेचने वाले नगर विकास में सहयोग के लिए टैक्स देते है।

IMG 20230225 WA0044

लेकिन एनटीपीसी तिलाइपाली की तिलोत्तमा समिती से टैक्स नही लेना नगर के आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है बिना अनुमति के तिलोत्तमा समिति के के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल मैदान में आयोजन पर घरघोड़ा नगर पंचायत एनटीपीसी तिलाइपाली के रसूख के आगे नतमस्तक हो गई है जो टैक्स लेने के लिए नोटिस तक जारी करने की हिम्मत नही जुटा पा रही है या अंदर खाने का खेल कुछ और ही चल रहा है।

नगर पंचायत घरघोड़ा निष्पक्षता के साथ जन हितैषी कार्य करती है तो नगर पंचायत घरघोड़ा को हाई स्कूल मैदान में आयोजित बसंत मेला के आयोजन एनटीपीसी तिलाइपाली की तिलोत्तमा महिला समिति पर बिना अनुमति लिए आयोजन के साथ टैक्स वसूली का विधिवत नोटिस जारी करते नोटिस की कापी नगरवासियों के समक्ष सार्वजनिक करनी चाहिए ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment