बिजली समस्या को लेकर तमनार के ग्राम गोढ़ी व बासनपाली के ग्रामीण पहुँचे सांसद गोमती साय के पास … !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20210909 WA0061

रायगढ़ – सरोज श्रीवास

R.O. No. 13098/21

तमनार – दिनांक 08/09/21 को ग्राम पंचायत गोढ़ी एवंम बासनपाली के ग्रामीण विद्युत की समस्या को लेकर रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय के निवास पहुंच कर विद्युत की समस्या को अवगत कराते हुए उन्होंने यह बताया कि आए दिन बिजली की समस्या से हमारा ग्राम पंचायत जूझ रहा है जिसकी शिकायत हमने कई बार विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी को अवगत भी कराया था लेकिन आज तक बिजली विभाग की तरफ से कोई भी सुधार कार्य एवं बिजली अच्छे से हमको मिल सके इसके लिए विभाग के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण आए दिन बिजली गुल रहती है

IMG 20210909 WA0062


जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं बिजली गुल के कारण बच्चों के पढ़ाई पर भी असर होता है, जब तक बिजली सही से ना मिल सके तो मोबाइल चार्ज नहीं रहता और ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें आ रही है
समस्या को लेकर आज ग्रामीण जन सांसद श्रीमती गोमती साय के पास जिला कार्यालय पहुंचे, और ग्रामीणों से सांसद श्रीमती गोमती साय मिले और ग्रामीण जनों को सांसद महोदया के द्वारा  आश्वासन दिया गया है कि बहुत ही जल्द आप लोगों के ग्राम पंचायत में बिजली का सुधार किया जाएगा जिस पर ग्रामीणों ने सांसद गोमती साय धन्यवाद दिया , विद्युत का समस्या को लेकर गोमती साय के निवास पहुचे ग्राम पंचायत बासनपाली से जागेश्वर निषाद, एवम ग्राम पंचायत गोढ़ी से जयकिशन पड़िहारी, प्रभात पटनायक ,अविनाश दाऊ, विवेक पड़िहारी, सोमेश पटनायक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे,,,

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment