दूसरी पत्नी रखने की बात को लेकर पति पत्नी में हिंसक झड़प का एक मामला सामने आया है जिसमे पति ने डंडे से मारकर पत्नी की हत्या कर दी है वहीं सूचना के बाद मौके पे पहुंची कापू पुलिस हत्यारे पति को हिरासत में लेकर आगे की जांच कार्यवाई कर रही है बता दें यह हृदय विदारक घटना कापू थानां क्षेत्र के रतनपुर गांव की है जहाँ बताया जा रहा है की हत्यारा पति विजय यादव की पत्नी बंधनी बाई के द्वारा दूसरी पत्नी रखने के नाम पर विवाद हुआ था जिसे लेकर पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया…… जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई….फिलहाल कापु पुलिस मौका ए वारदात पर पहुचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मृतक का पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे जाँच कार्यवाही में जुट गई है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।