घरघोड़ा के ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में नशे का आदतन संजय मिश्रा पिता त्रिलोकीनाथ मिश्रा उम्र लगभग 28 वर्ष बताया जा रहा है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक उमेश राठिया पिता गंगा राम राठिया उम्र 24 वर्ष की गॉव के चौक के पास बिधना से दिनेश के पेट की नाभि के पास रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है । हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित सिंह टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँच कर भागने की फिराक में रहे हत्या के आरोपी संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पूछताछ जारी है ।
बिग ब्रेकिंग – अमित सिंह के त्वरित कार्यवाही – चोटिगुड़ा में निर्दोष युवक की हत्या , भागने के फिराक में हत्या का आरोपी संजय मिश्रा चढ़ा पुलिस के हत्थे ..!!
Published On: January 21, 2022 7:43 pm