---Advertisement---

बड़ी घटना / पानी से भरी खदान में कार खाई में गिरी , कार में एक ही परिवार के 4 लोगों में होने की मिल रही जानकारी … 1 शव निकाला गया अन्य के लिए प्रयास जारी …. टिमरलगा क्षेत्र की घटना

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221230 WA0035

पुराने साल के जाते-जाते हर नया साल के आते आते सारंगढ़ क्षेत्र में एक बहुत बड़ी हृदय विदारक घटना सामने आ रही है जिसमें सारंगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम टिमरलगा के सरपंच अपने पूरे परिवार सहित खदान में कार में सवार होकर डूब गए जिसने 4 लोगों की मरने की खबर आ रही है वही कार में सवार 15 वर्षीय बालिका बचकर बाहर आ गई है घटनास्थल में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

IMG 20221230 WA0036

कार में सरपंच महेंद्र पटेल उसकी मां उसकी पिताजी उसकी पत्नी और उसकी 15 वर्षीय बेटी सवार थी ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है खैर इस बात का खुलासा पुलिस के द्वारा ही हो पाएगा घटना बीती रात लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है ऐसा बताया जा रहा है की कार में सवार होकर पूरे घर के सदस्य पहले घूमने गए थे और वापसी में ग्राम टिमरलगा के ही खदान में जोकि बहुत गहरा है जिसमें कार डूब गया अब यह बात स्पष्ट नहीं है की दुर्घटना वस हुआ या जानबूझकर आत्महत्या की दृष्टि से किया गया है। लोगों की बताए अनुसार सरपंच बहुत ही बड़ा कर्ज की बोझ से दबा हुआ था। नए वर्ष आते आते यह एक बहुत बड़ी हृदय विदारक घटना है।।

IMG 20220403 171551

देर रात लगभग 11 से 11:30 के आसपास की घटना है टिमरलगा क्षेत्र में एक कार पानी से भारी हुई खदान में गिरने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुची और लोगो की मदद से 1 शव को बाहर निकाला जा चुका है वही कार में फंसे अन्य लोगो को निकालने के प्रयास जारी है । शव को पंचनामा शिनाख्ती की जाएगी । पुलिस की कार्यवाही जारी है

माहेश्वर नाग एएसपी सारंगगढ़ बिलाईगढ़

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment