---Advertisement---

नशेली सिरप का परिवहन करते युवक सपडाया , 12 बॉटल और सोल्ड होंडा साइन बाइक जप्त

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230714 164704

डेस्क खबर खुलेआम

नशीले पदार्थों के विरुद्ध हर्षवर्धन सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही

जिले में पुलिस की मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर पूंजीपथरा पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है । थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तंत्र सुदृढ कर मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर सूचना देने मुखबीर सक्रिय किया गया है । इसी क्रम में कल रात्रि टीआई पूंजीपथरा को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति घरघोड़ा मार्ग से होते हुए ग्राम छर्राटांगर, डोकरबुडा की ओर काले रंग की सोल्ड होंडा साइन बाइक पर नशेली सिरप अवैध रूप से बेचने के लिये लेकर निकला है । थाना प्रभारी द्वारा थाने से सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार के हमराह स्टाफ को कार्यवाही के लिए रवाना किया गया । पूंजीपथरा पुलिस ने छर्राटांगर बाजारपारा के पास संदेही को नशेली सिरप के साथ घेराबंदी कर धरदबोचा गया । चालक अपना डमरूधर डनसेना पिता स्व. श्री राम प्रसाद डनसेना उम्र 43 वर्ष निवासी डोकरबुडा बताया , जिसे सिरप रखने के संबंध में पुलिस अधिकारी ने धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस दिया जिसका डमरूधर कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके कब्जे से 100ml वाली 12 प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट सिरप ONEREX कीमती ₹1,800 का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी से नशीली सिरप और सोल्ड मोटरसाइकिल की विधिवत जपती कर आरोपी के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में 22(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । टीआई हर्षवर्धन सिंह बैस के साथ रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक कमलेश निराला और चन्द्रशेखर चन्द्राकर शामिल थे ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment