नशीली सिरप बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी दियागढ़ पुलिया के पास लैलूंगा पुलिस के हत्थे चढ़ा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220406 WA0089

आरोपी से 14 नग कोरेक्स सिरप बरामद, एनडीपीएस एक्ट में भेजा गया जेल :


लैलूंगा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम दियागढ़ नाला के पास एक व्यक्ति थैला में प्रतिबंधित कोडिन युक्त (कोरेक्स सिरप) को अवैध रूप से बिक्री के लिये लेकर आते समय पकड़ा गया है । 


जानकारी के अनुसार दिनांक 05.04.2022 के दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूप नारायण साय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति  लैलूंगा से मन: प्रभावी पदार्थ कोडिन युक्त (कोरेक्स सिरफ) अवैध रूप से बिक्री के लिये लेकर जा रहा है । मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर स्टाफ के साथ रेड कार्रवाई के लिये रवाना हुये । ग्राम दियागढ़ नाला के पास पुलिस टीम छिप कर आरोपी के आने का इंतजार किये । थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति थैला लेकर आता दिखा जिसे रोककर पूछताछ किया गया जो अपना नाम कुमरमणी यादव बताया जिसके पास रखे तांत के थैला को चेक करने पर झोला के अंदर 100 ml वाली 14 नग कोडिन कोरेक्स सिरप कीमती 2,086/- रूपये का मिला जिसे कुमरमणी यादव द्वारा अवैध रूप से बिक्री करने के लिये लाना बताया । आरोपी कुमरमणी यादव पिता उद्धोबो यादव यादव उम्र  45 वर्ष निवासी ग्राम दियागढ़ थाना लैलूंगा पर थाना लैलूंगा में धारा 21 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । 


कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा रूप नारायण साय, सहायक उप निरीक्षक  टी.आर. खुटिया, आरक्षक हेलारियुस तिर्की की अहम भूमिका रही है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment