नवरात्रि दशहरा पर्व में नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी नदारद … नगर में अव्यवस्था को लेकर नप अधिकारियों के खिलाफ जनआक्रोश !!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEitPsMPT9xkpWCef7u2XWdzywPy FHZ263FaeJ6uIS MvB 9 jpn4xlbnnLcn8UMx49NHhHvPSrWSldsRat9QF1WVuc28LnN7vNhf7h8bMLHep6nyNw8r2y odb7DZq923vXkm oWNtXewS8KMwkD9yfny5iwr6O5r0PHmZzxfkq5pV7yxhL Cliwg3hw=s320

एक तरफ नवरात्रि व दशहरा जैसे  त्योहार मनाया जा रहा है नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में माँ दुर्गा की मूर्ति विराजमान किया गया जगह जगह रावण दहन की तैयारी जोरों पर है नवरात्रि दशहरे में आसपास के गाँव वाले अधिक संख्या में माँ दुर्गा के दर्शन करने आते है जिसके कारण नगर में भीड़भाड़ बनी रहती है ऐसे में साफ सफाई , सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर नगर पंचायत की बड़ी जवाबदेही तय होती है शासन ने नगर पंचायत कार्यालय को नागरिक सेवाओ के लिए अति विशेष सेवाओ की श्रेणी में रखा गया , ऐसे समय मे महज कुछ दिनों पूर्व घरघोड़ा नप में सीएमओ का प्रभार लिए नए अधिकारी सुमित मेहता व उप अभियंता अजय प्रधान जैसे दोनो अधिकारियों का कार्यालय में नही होना कार्य के प्रति लापरवाही को इंगित करता है वही सीएमओ , इंजीनियर जैसे जिम्मेदार अधिकारियों के नही रहने से स्थानीय नागरिकों को पंडालो में नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई के साथ पेय जल की व्यवस्था नही होने से आक्रोश व्यक्त है ।

AVvXsEhBCBoWiFPBaKPNDFi1jOhUQzmwLAvHF1YHpE2NXn8pPSN9WYbdnBAzbea64fxyofuHqIQN1NNSM0iU3BvL6EFR4fiNIKnfAF9 KvtEVRRy1StXvBMilGkcqbDADemgyKY8E 056s0MVlCJX8HxGQy4pAKvoMYVwA1VNvryeYFtqCPYWLe7MrA iej93w=w400 h266

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत अधिकारी एक दिन पहले ही बिना किसी सूचना के कही निकल गए है वही हाल इंजीनियर साहब का भी है ।


त्योहार के समय मे नगर में अंधेरा कायम है जहां तक देखा जाए तो स्टेडियम से स्कूल चौक तक लाइट की व्यवस्था नही है जबकि आपको बता दे उसी जगह हाई स्कूल ग्राउंड पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है  ऐसे त्योहार के समय नगर पंचायत के अधिकारियों की अनुपस्थिति गैर जिम्मेदारी रवैये को दर्शाता है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment