नवदुर्गा मित्र मंडल में नवरात्र के प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20211007 WA0036

मन्त्रो के साथ माँ दुर्गा की पूजा हुई प्रारंभ

IMG 20211007 WA0035


चंद्र शेखर जायसवाल


लैलूंगा/ माँ दुर्गा की आराधना का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नवदुर्गा मित्र मंडल लैलूंगा के तत्वाधान  में अभिजित मुहूर्त में कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई बिजली ऑफ़िस नव दुर्गा मित्र मंडल पंडाल से कलश यात्रा निकाली गई और शिवमंदिर नदी तट से कलश भर कर नवरात्रि का विधिपूर्वक प्रारंभ किया गया और मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरुप की आराधना की गई शारदीय नवरात्र पर भारी संख्या में भक्त नौ दिन का व्रत भी रख कर पूजा अर्चना करते है। शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा् को प्रसन्न करने एवं उनका आशीष प्राप्त करने का उत्तम अवसर होता है। इस बार नवरात्रि 8 दिनों की है। दशहरा या विजयादशमी का पर्व 15 अक्टूबर को है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप अपने प्रियजनों, शुभचिंतकों, परिवार के सदस्यों, मित्रों आदि को शुभकामना एवं बधाई संदेश भेजने का सिलसिला लगातार जारी है नव दुर्गा मित्र मंडल द्वारा प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए माक्स सेनेटाइजर के साथ आने जाने वाले सभी भक्तों को जागरूक भी किया जायेगा वही नवरात्र में सुबह से पंडित जी के द्वारा मन्त्रो उच्चारण से हवन यज्ञ किया जाएगा साथ दो पहर 12 बजे आरती के बाद हवन यज्ञ और रात्रि 8 बजे माँ की आरती होगी आपको बता दे कि लैलूंगा में दो जगह दुर्गा जी स्थापना होती है राधाकृष्ण मन्दिर प्रांगण में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी बड़े धूम धाम से नवरात्र मनाया जाता है 

IMG 20211007 WA0034

नव दुर्गा मित्र मंडल माता रानी से यही प्राथना करती है कि आप सभी के जीवन में शुभता का आगमन हो सुख समृद्धि का वास हो और मां दुर्गा की कृपा से सब उन्नति और तरक्की हो।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment