---Advertisement---

दुष्कर्म के दो आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही ….. !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20210802 142831

दोनों युवा आरोपी रायकेरा ग्राम से है 


घरघोड़ा थाना अंतर्गत  27.07.2021 के शाम 6.20 बजे पीड़िता प्रिंटिंग प्रेस से काम कर अटल आवास जा रही थी घरघोडा NTPC के आगे झांकादरहा रोड छात्रावास के पास पहुंची थी कि पीछे से बोलेरो क्रमांक CG 13 AF 0975 में दो व्यक्ति बैठे थे रोक कर पीड़िता को कहां जाओगी पूछने पर अटल आवास जा रहा हूँ कहने पर आरोपी प्रकाश एक्का पिता सोधराज उम्र 24 वर्ष निवासी रायकेरा एनटीपीसी का ड्राइवर है ने चलो पहुंचा देंगे बोलने लगा पीड़िता द्वारा गाड़ी में बैठकर जाने से मना करने पर जबरन बैठा कर अटल आवास के पास नहीं उतार का जंगल की ओर डरा धमकाकर जबरन दो बार शारीरिक संबंध बनाया किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को बोलेरो में बैठ कर अपने साथी के साथ अटल आवास के पास छोड़कर भाग गए कि पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध धारा 376, 506, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एएसपी व एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी अमित सिंह एवं उनके टीम के द्वारा आरोपी फुल प्रकाश एक्का  एवं मदन चौहान को रायकेरा चौक में दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपने सहयोगी रायकेरा निवासी मदन चौहान पिता ईश्वर चौहान उम्र 21 के साथ मिलकर पीड़िता को उठाकर ले जाना स्वीकार किये तथा आरोपियेां को दिनांक 02.08.2021 गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी अमित सिंह, सउनि चंदन सिेह नेताम, आर. नंदू पैंकरा, विरेन्द्र भगत, नरेन्द्र पैकरा का भूमिका रहा है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment