थाना प्रभारी ने 15 लोगों पर किया 151 की कार्यवाही, घुमंतु व असमाजिक तत्वों में खलबली

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कहते है की पुलिस का खोफ भी जरूरी है ताकि असमाजिक तत्वों अपनी हदों में रहे और समाज में में शांति भी बनी रही जिसे पुलिस से ज्यादा भला कौन समझ सकता है।और इसी क्रम में धरमजयगढ़ पुलिस असामाजिक तत्वों शराबियो और अवैध कार्य करने वालो पर लगातार कार्यवाही कर समाज से इस बुराई को दूर रखने हर संभव प्रयास करती देखी जा रही है वहीं धरमजयगढ़ एसडीआईपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नन्दलाल पैंकरा इस कार्य को लेकर कितने सक्रिय है इसका अंदाजा इन दिनों हो रही कार्यवाही से लगाया जा सकता है बहरहाल आज हम बात कर रहे है नंदलाल पैंकरा ने इन दिनों 15 लोगो पर आईपीसी की धारा 151 की कार्यवाही कर उन्हे सबक सिखाया है।मामला है धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमापाली का जहां पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग आपस में लड़ाई कर हंगामा मचा रहे है ऐसे में थाना प्रभारी नन्दलाल पैंकरा अपनी टीम के साथ पहुंचे और वहां मौजूद 15 लोगो पर धारा 151 की कार्यवाही की जिससे आसपास सहित इलाके में घुमंतू और असमाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है साथ ही एक भय का माहौल बना हुआ है।

InShot 20221129 152201878

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment