
नवनिर्मित गुड़ी मंदिर और पुस्तकालय का लिया जायजा

पुस्तकालय में धूल जमे होने पर जताई नाराजगी, ठीक तरीके से देख रेख करने के दिए निर्देश
शुक्रवार 10 फरवरी को ऑफिस वर्क के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा थाना तमनार मे सामान्य औचक निरीक्षण किया गया । जिले का पदभार लेने पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने मैराथन थाना निरीक्षण के दौरान धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना घरघोड़ा, लैलूंगा, कापू का निरीक्षण किया गया था। अपने आकस्मिक निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा उपस्थित रहे। इस दौरान देहात दौरे मे रहने की वजह से थाना प्रभारी मिंज थाने में उपस्थित नहीं रहे जिसकी वजह से उन्होंने थाने के अंदर कुछ समय बिताने के बाद नवनिर्मित भगवान गुड़ी मंदिर में दर्शन कर हाथ जोड़ने के बाद थाने के बाहर स्थित नव निर्मित पुस्तकालय का जायजा लिया और पुस्तकालय में धूल जमी होने पर रखरखाव बेहतर तरीके से करने का निर्देश उपस्थित पुलिस कर्मियों को दिये। क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगातार जनचेतना, पुलिस चौपाल, चलित थाना आदि का आयोजन कर जागरूकता कार्यक्रमों को अनवरत जारी रखने के निर्देश भी वहाँ उपस्थित पुलिस कर्मियों को दिए तथा रात्रि गश्त दौरान नगर के बैंक, सराफा दुकान, महत्वपूर्ण शासकीय भावनों को चेक करने व लगातार सामाजिक बुराई जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है ।