टीआरएन एनर्जी में मिलावटी कोयला का मामला थाना में दर्ज , कोयला से भरी ट्रक को किया जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230130 WA0050

घरघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी में स्थित टीआरएल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मिलावटी कोयले के मामले में थाना घरघोड़ा में दिनांक 27 जनवरी 2023 को 3:10 बजे आवेदक अनुराग पटनायक पिता सच्चिदानंद पटनायक के द्वारा ट्रेलर में मिलावटी कोयला लाने का शिकायत घरघोडा थाना में दर्ज कराया गया । मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस द्वारा आज दिनांक को कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी के निर्देशानुसार एएसआई राजेश मिश्रा हमराह के द्वारा भेंगारी स्थित टीआरएन एनर्जी जाकर मिलावटी कोयला सहित ट्रेलर क्र सीजी 13 एल 6660 को जब्त कर 6 :00 बजे थाना लाया गया । ट्रेलर में 30 टन मिलावटी कोयला पत्थर लोड़ है पर धारा 407 , 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपी वाहन मालिक व चालक की पतासाजी की जा रही है ।

IMG 20230130 WA0051

कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस , एएसआई राजेश मिश्रा , हमराह स्टाप शामिल रहे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment