टमाटर मांगने जाने से मना किया नहीं मानी तो डंडे से मारकर पत्नी की हत्या कर दिया … पत्नीहंता को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221208 WA0054

थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेडीमुडा (अ) के सुवासुपारा में रहने वाला भगत राम अगरिया (50 वर्ष) उसकी पत्नी दिलो बाई अगरिया (45 साल) को केवल इतनी सी बात पर डंडे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसके मना करने के बावजूद उसकी पत्नी पड़ोस के घर टमाटर मांगने जा रहा थी। घटना की सूचना के तत्काल बाद रात में ही लैलूंगा पुलिस सुवासुपारा में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

IMG 20221208 WA0052 1

जानकारी के मुताबिक कल शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को घटना के संबंध में सूचना मिली, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा हमराह स्टाफ के साथ घटना ग्राम भेडीमुडा (अ) सुकवासुपारा पहुंचे । जहां मृतिका के ससुर इन्दरसाय अगरिया (उम्र 73 साल) बताया कि दिनांक 06 दिसंबर के रात्रि बहू दिलो बाई अपने पति को चटनी बनाने के लिए पड़ोसी के यहां टमाटर मांगने के लिए जा रही हूं बोली जिस पर बेटा भगतराम विश्वकर्मा उसकी पत्नी को मना किया, दोनों में बहस हुआ और दिलोबाई अपने पति को धक्का दी जिससे भगतराम विश्वकर्मा जमीन में गिर गया। जमीन में उठकर भगत राम घर के बाहर पड़ा हुआ बांस का डंडा लाकर बहू दिलो बाई को मारपीट करने लगा, दिलो बाई के सिर पीछे आयी गंभीर चोट से वहीं फौत हो गई । लैलूंगा पुलिस द्वारा इन्दरसाय अगरिया के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचानामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया गया तथा आरोपी भगतराम विश्वकर्मा पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपराध करना स्वीकार किया गया, आरोपी के मेमोरंडम पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया जिसे आज सुबह न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय पेश किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर मामले में लैलूंगा पुलिस की तत्काल कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक सुमित एक्का की अहम भूमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment