---Advertisement---

जरूरतमंद बच्चो की शिक्षा को बेहतर बनाने मलका कंपनी चलाएगी विशेष अभियान

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
InShot 20230809 102249283

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़।मरहूम शायर निदा फ़ाज़ली का मशहूर शेर है, “अपना ग़म ले के कहीं और न जाया जाये, घर में बिखरी हुई चीज़ों को सजाया जाए। घर से मंदिर,मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें, किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए।”जी हां बच्चे दुनिया के नायाब तोहफे हैं,

IMG 20230809 WA0025

जो मुश्किल से मुश्किल वक्त में आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। वहीं उनके चेहरे पर छोटा सा दुख भी आपके मन में दर्द जगा सकता है।कुछ इसी अंदाज में धरमजयगढ़ स्थित मलका कंपनी के द्वारा इस शेर को चरितार्थ होते इन दिनों देखा गया जिसके बाद कंपनी के महाप्रबंधक ने बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक विशेष पहल चलाने का निर्णय लिया है।खैर घटना बीते दिन की है जब धरमजयगढ़ स्थित मलका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक सिंह अपने एरिया के लिए जा रहे थे तो उनकी नजर कुछ स्कूली बच्चों पर पड़ी जो स्कूल के लिए जा रहे थे जिसमे से एक बच्चा स्कूली बैग की जगह एक झोला में किताब कापी लेकर चल रहा था

IMG 20230809 WA0026

इसे देखकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक सिंह की मानवता जागी और उन्होंने उस बच्चे को तत्काल स्कूली बैग उपलब्ध कराया जिसके बाद बच्चे के चहरे पर मुस्कान आ गई।इस घटना के बाद जब इसकी जानकारी मलका कंपनी के महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव को दी गई तो उन्होंने इससे प्रेरणा लेते हुए वहां आसपास पढ़ाई करने वाले सभी बच्चो को स्कूली बैग वितरण करने का निर्णय ले लिया हालाकि इस कार्यक्रम की तैयारिया अभी की जा रही है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment