आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासी छात्रों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छर्राटाँगर में करोड़ों के लागत से बनने वाले शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का आज भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, क्षेत्र में हर्ष का महौल है ग्रामीणों का कहना है, कि उनके क्षेत्र में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के आने से हमारे ग्रामीणों में क्षेत्र के दुर दराज जाने वाले बच्चों को सुविधा होगी, जिसमें रहकर अच्छे से अच्छा शिक्षा मिल सकेगा और उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में हर्ष का विषय है, और विशेष रूप से शासन प्रशासन को धन्यवाद भी व्यक्त किये , भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधेश्याम राठिया , श्रीकांत राठिया जी जनपद सदस्य , भुनेश्वरी राजेन्द्र राठिया कार्यवाहक सरपंच अक्षय राठिया, जागेश्वर राठिया, मुकेश राठिया , शिवकुमार राठिया, कौशल राठिया, चन्द्रसेन चौहान, देवसिंग राठिया, जानार सिंह राठिया, लोकपाल राठिया, अजय यादव, व ग्रामीण उपस्थित थे।