घरघोड़ा के वार्ड 8 में आम पेड़ में युवक ने आत्महत्या कर ली युवक का नाम अजय ठाकुर उर्फ पोची उम्र 19 निवासी वार्ड 8 में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था । पोची के घर के सामने आम का बगीचा है वही एक आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है घटना लगभग 8:30 की बताई जा रही है , घटना का अज्ञात बताई जा रही , पुलिस मौके पर पहुँच गई है । घरघोड़ा थाना ने मर्ग कायम का जाँच शुरू कर दी है ।
घरघोड़ा :- वार्ड 8 में पोची नामक युवक ने आम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या की….
Published On: May 8, 2021 10:24 am