घरघोड़ा में स्कूली शिक्षा मंत्री टेकाम का हुआ ऐतिहासिक स्वागत ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEj7YG Zs9mn8ci4PbR Cy52KGG115kpyJgfxh7IKAM0Z fg51 3qyDWW5LZzU0Hary PKW6L6AasVRHT905V11SrGK2ljNGysy7KtO7zDeePL1xsFdVwH1GSniPm Xeoi9jldb0 0SzqNtyj1431o7wb58gh5llNgeVKgDy3LNfPU98zYVzaUw9M7uMw=w389 h400

नगर उपाध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम


हाईस्कूल चौक में भव्य स्वागत पश्चात पूरे शहर में बाईक रैली का आयोजन 


नगर हुआ कांग्रेस मय , ऊर्जा से लबरेज़ दिखे युवा


घरघोड़ा :- नगर पंचायत घरघोड़ा के उपाध्यक्ष युवा नेतृत्व उस्मान बेग के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री व रायगढ़ जिला प्रभारी डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम जी के प्रथम आगमन पर जिला कांग्रेस रायगढ़ व विधायक के निर्देश पर वरिष्ठो के साथ हाईस्कूल चौक में ऐतिहासिक स्वागत कर युवा कांग्रेस व एनएसयुआई के साथियों के साथ नगर में बाइक रैली निकाल कर उनके लैलूँगा विधानसभा जाने के दौरान उनका ऐतिहासिक स्वागत किया ।

माननीय मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम जी ने इस ऐतिहासिक स्वागत से अभिभूत होकर टीम उस्मान को कहा की युवाओं की सार्थक ऊर्जा का उपयोग कर हम प्रदेश को नई दशा एवं दिशा की ओर ले जा रहे हैं । टीम उस्मान की सराहना करते हुए उन्होंने पार्टी के पदचिन्हों पर चलते हुए इसी तरह पार्टी की विचारधारा और अंतिम व्यक्ति तक छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को पहुंचाने कृत संकल्पित रहने का आह्वान किया ।


मंत्री जी की सरलता व सहजता से जनता को अपनेपन का मिलता है अनुभव- उस्मान

        शिक्षा मंत्री के दौरे के दरमियान प्रेस से अनौपचारिक वार्ता में नप उपाध्यक्ष एवं रायगढ़ कांग्रेस के युवा चेहरे उस्मान बेग ने बताया कि मंत्री जी की सौम्य छवि एवं उनकी सरलता व सहजता बरबस ही किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करती है । उनकी जनता से मुलाकात के दौरान सरलता व सहजता से आम आदमी स्वयं को उनसे जुड़ा हुआ अनुभव करता है और यही सुशासन की सबसे बड़ी पहचान है । छत्तीसगढ़ शासन के कर्णधार लगातार प्रदेश की जनता हित में जनता के बीच पहुंच कर उनसे उनके अनुभव साझा कर रहे हैं ताकि जनता का जनता के लिए और जनता को समर्पित शासन की पार्टी की महत्वाकांक्षा को धरातल पर साकार किया जा सके ।


इस कार्यक्रम में पूरे समय उस्मान बेग के नेतृत्व में युवाओं की बाइक रैली स्वागत कार्यक्रम सुर्खियाँ बटोरते रहे । मंत्री जी के घरघोड़ा पदार्पण से लेकर उनके लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र से वापसी तक टीम उनके साथ चलती रही । गगनभेदी नारों और स्वागत कार्यक्रम से जहां मंत्री जी अभिभूत नजर आए वहीं अपने नेता को अपने बीच पाकर युवाओं की टीम की ऊर्जा और अविश्वास देखते ही बन रहा था । कुल मिलाकर देखा जाए तो परिपाटी से हटकर नई राजनीति की दिशा तय करते युवा नेतृत्व के साथ कदमताल कर पार्टी के नेता विकास व बदलाव के साथ सामंजस्य बना रहे हैं जो आने वाले समय के लिए सुखद संकेत है ।


इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी सोमदेव मिश्रा, उस्मान बेग , धनेश्वर साहू, सरोज एक्का, परसोत्तम उराँव, प्रेम अग्रवाल, लीलधार साहू, राजा खान, शिव चौहान, पप्पू लहरे, दया शंकर बेहरा( ब्लाक अध्यक्ष) , अक्षय, रामजी, समीर, गुरु, अनिल, बाबा, आदित्य दासे, चंद्रेश, मुकेश, नंदराठिया,राकेश झरिया, राम सार्थी, नरोत्तम नायक, पूनम महंत,प्रेम साहू,विकाश राठिया,जीवन पटेल,ईश्वर चौहान,सुभाष, दिलीप, सोनू, नंदू, राहुल, कैलाश, विक्की साहू समेत भारी संख्या Nsui युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ..


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment