घरघोड़ा के जनदर्शन में ग्रामीणों से रूबरू हुए एसपी अभिषेक मीना …. मणिपुर में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी को जनदर्शन में दी गई श्रृद्धांजलि .

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEhQpJCwYNJ8AEVDRKg100yeJe2eUVDrs1xcxgJoPGDAoZ dsn0urGzZDs4 0DoU3M7V7lUA40g4sFJtZVIT7GfawwwwbcdZpFhFoljCP6RvXu6JfAgkiiv oGM9CMI xY9l8M9iRQ1xN0m3aeNyRgAsK iIULb3bUbXx3EjIzzK5r1UFIpPmw1Gh5T8w=w400 h300● महुआ शराब पर अंकुश लगाने ग्राम रक्षा समीति का पुर्नगठन कर 80%  महिलाओं को शामिल करने के निर्देश…

AVvXsEiehH5pU2jMOuRdivRSK0ralRH0tMi4caMDrvSzmJv67cRWN850L7cvbdCfcnL1UEl2tfY36XuZBQEPk1jlT9wfoT98bohIPLsNdXGo3cVdZIiHQkiEc8EOJcIB5YU6zEjZr1WL ivPDXBT0mvxLyexWx0AEU2PRJY0CHkVNgUf53jiWU3lvGaAizwkow=w400 h225● यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने, बाजार हॉट, पार्किंग, व्यवस्था में सुधार के लिये जनदर्शन में गणमान्य नागरिकों से किए चर्चा …

AVvXsEiEZwnx87eWDwjqUX 2LZ0s2f u2WyrbU7GnRxikOE4gmYxHQNBM 3lEh0x4jh L8p1SM7cLPpTIOWa3axcml52 ua9lAAiVUPVoi0lBMNef 7DHZc77Z4dfUh7W8e40est F 5Vb0qLK0PxkDY7RJAGn2aZiMTrTPPIVKNrAoU z8a4IWUSkDugEHJ9w=w400 h300
● जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों, जमीन संबंधी एवं घरेलू विवाद पर तत्काल थाना प्रभारी को एफआईआर करने का निर्देश….

AVvXsEj FHPOXNADTJp4NlAgdWmaWlkEZWo 1asuzSHLP40KKodZNaD4cS0uFq6Wpf6BBiMhDtp FcjtOfueY4WPvClhLf25J07FRiM8yTw6NyCgkyZt aRzzRszlJy64v97XDIC21okTAgM7RqdqnXYrcVLU4X9KcWboXw VN6dihU59wxQ9mAEkqX8VGL1Tg=w400 h214

आज दिनांक 13/11/2021 को थाना घरघोड़ा क्षेत्र में घरघोड़ा पुलिस द्वारा जनदर्शन का आयोजन किया गया था । जनदर्शन में ग्रामीणों से चर्चा करने उनकी शिकायत/आवेदनों का मौके पर निराकरण के लिए स्वयं विभाग के मुखिया पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना उपस्थित थे । रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच जनदर्शन में घरघोड़ा तथा आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीण, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकारगण शामिल हुए।

कार्यक्रम में एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा जनदर्शन लगाए जाने का उद्देश्य बताने के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की गई । पुलिस अधीक्षक बताये कि प्रदेश शासन द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को जनदर्शन के माध्यम आमजन की शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है । इन निर्देशों के तहत यह जिले में पहला जनदर्शन है पुलिस अधीक्षक बताएं कि जनदर्शन का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा । इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसके अनुसार वे स्वयं जनदर्शन में उपस्थित होकर जिलेवासियों की शिकायतें व सुझाव लेंगे । इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारीगण भी अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से एक दिन जनदर्शन का आयोजन करेंगे । साथ ही थाना प्रभारीगण द्वारा भी अपने क्षेत्र में चलित थाना के माध्यम से आमजन से सीधे तौर पर जुड़कर उनसे उनके शिकायत सुझाव प्राप्त कर उनका निराकरण करेंगे । वें बताएं कि आप ना केवल पुलिस विभाग की बल्कि अन्य विभागों की भी समस्याएं जनदर्शन में ला सकते हैं जिन्हें संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर उनका निराकरण कराया जावेगा । उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अपनी शिकायत पर गोपनीय रखना चाहता है तो इसका भी पूर्ण ध्यान रखा जावेगा । 

AVvXsEjVjM5HjP EpxKtdcAp0oLL9UBVsRG3Mu0vaTJKi3yp1UpJEptHg4O1rz692G28wE9WebCCUDHb3ZQ Prd1665xP6i DLnDQGf C4qjbE9pWVyCo2w NribGKtIAaAFA4hWImxlpocyza2tzDssdl U43uy7K69VtmRblLrR3zMk1XfVasNqOAE2iFcxg=w400 h249


कार्यक्रम का उद्देश्य बताने के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से उनकी समस्याएं, शिकायत चाहा गया जिस पर घरघोड़ा के रहवासी पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याएं व सुझाव उन्हें बताये । प्रमुख रूप से ग्रामीण यातायात से जुड़ी समस्या बताएं । ग्रामीण बताएं कि हाईवे के कारण वाहन काफी तेज गति से चलती है । ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की जानी चाहिए , जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा  निरीक्षक अमित सिंह को तेज गति के वाहन, आव्हर लोड तथा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों, नाबालिगों पर कार्यवाही कर इस कार्यवाही को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए ।

घरघोड़ा के क्षेत्रवासी बुधवार के दिन जयस्तंभ चौक पर बाजार लगने से अव्यवस्था को लेकर एसपी श्री मीना से चर्चा किये । पुलिस अधीक्षक श्री मीणा द्वारा SDOP धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष से चर्चा कर बाजार में पार्किंग व्यवस्था, हॉट व्यवस्था दुरुस्त करने तथा पार्किंग के लिए अन्य स्थान चयनित कर व्यवस्था बनाने निर्देश दिए गए है ।

ग्रामीणों द्वारा कुछ गांव में महुआ शराब बनाए जाने व बिक्री की शिकायतें की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा को सभी गांव में ग्राम रक्षा समिति का पुनर्गठन कर 80% महिलाओं को ग्राम रक्षा समिति में शामिल करने निर्देशित किया गया है । जनदर्शन में मारपीट, जमीन संबंधी लिखित शिकायतें भी प्राप्त हुई है जिन पर तत्काल विधि अनुरूप कार्यवाही करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा को दिया गया है । 

जनदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं क्षेत्रवासियों द्वारा मणिपुर में शहीद हुए विप्लव त्रिपाठी जी (जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष त्रिपाठी के पुत्र) के परिवार  को  02 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई, ततपश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment