भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी की गौठान योजना का जमुना स्व सहायता समूह जमकर लाभ उठा रही है ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा गोठान में सरपंच भूपदेव सिदार के मार्गदर्शन व सहयोग से जमुना स्व सहायता द्वारा मिर्च ,गोभी बैंगन की खेती किया गया है समूह के लोगो ने बताया कि हम महिलाएं घर का काम खत्म करने के बाद खेती के काम मे लग जाती है खेती के लिए गौठान में बने गोबर खाद का उपयोग करते है अच्छी उत्पादन होता है कुछ ब्यापारी हमारी सब्जियों को यही से खरीद कर ले जाते है विगत वर्ष समूह ने मिर्ची, गोभी की खेती करके 85 हजार की आमदनी किया था, समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपने परिवार को सहयोग करती है उन्होंने बताया कि बीज लैलूंगा के प्रगति कृषि केंद्र से लिए थे बीज अच्छी किस्म का था बीज अच्छा होने के कारण अच्छा उत्पादन हुआ था इस वर्ष बैगन गोभी मिर्ची का खेती किया गया है गौठान के माध्यम से जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाली प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया, साथ ही सहयोग मार्गदर्शन के साथ खेती कराने के ग्राम पंचायत सरपंच भूपदेव सिदार सचिव मनिक राम नगेशिया उपसरपंच मनमोहन राठिया गौठान समिति के अध्यक्ष विजय पैकार सचिव फिरसिहं सारथी को समूह के लिए प्रेरणा बताते हुए साधुवाद दिया है ।