---Advertisement---

गिट्टी खदान की गहरी खाई में चलती कार गिरने से महिला सरपंच सास ससुर व सरपंच पति की मौत …. बेटी की बची जान ….. पुलिस जाँच में जुटी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Image 2022 12 30 at 14.51.27 1024x576 1

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ व सारंगढ़ जिले के बीच चलती कार खाई में गिर जाने के चलते एक सरपंच सहित उसके पति, सास, ससुर की डूबने से मौत हो गई वहीं 15 साल की बच्ची मौत के मुंह से वापस आ गई। गुरूवार की देर रात घटी इस घटना को लेकर सारंगढ़ पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचकर गहरी खाई से कार को निकालकर शवों को बरामद कर लिया है। सकुशल बची बच्ची से बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। लेकिन परिवारवालों के साथ-साथ ग्रामवासियों ने इस घटना को कर्ज में डूबे होनें के चलते महिला सरपंच के पति महेन्द्र पटेल द्वारा परिवार सहित आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ नही कहा है। रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग के गुडेली-टिमरलगा इलाके में गिट्टी खदान के चलते गहरी खाई चार लोगों की मौत का कारण बन गई। सारंगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि टिमरलगा निवासी महेंद्र पटेल अपनी पत्नी सरपंच पत्नी मीनू पटेल, माता-पिता एवं 15 साल की बेटी के साथ मंदिर दर्शन करने गए ओडिसा के भटली गए थे। कल रात वापसी के दौरान करीब 11ः30 बजे कार रिवर्स करने के दौरान अनियंत्रित होकर पानी से भरे पत्थर खदान में कार जा गिर गयी। कार गहरी पत्थर खदान में गिरने से 15 साल की बच्ची ने जैसे-तैसे कार के कांच से निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन बाकी चारों की जल समाधि बन गई।

11

मामले में सारंगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष महेश्वर नाग का कहना है कि बच्ची के बयान के आधार पर यह घटना को कार को रिव्हर्स करने के दौरान घटी, चूंकि अंधेरे के चलते कार चला रहे महेन्द्र पटेल को पीछे खाई का एहसास नही था और रिव्हर्स करते समय कार गहरी खाई में समा गई, जिससे चार की मौत हो गई और बच्ची कार का कांच खोलकर जैसे तैसे बाहर आ गई।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment