---Advertisement---

गांजा की अवैध बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहा निगरानीसुदा बदमाश अंकित पांडे गिरफ्तार, आरोपी से 5 किलो गांजा बरामद

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230430 WA0259

आरोपी के गांजा तस्करी के साथ नकली नोट खपाने की मिल रही थी सूचना

ठगी के लिए तैयार किया गया नोट और कागज का बना पैकेट बरामद
बदमाश अंकित पांडे के एटीएम क्लोनिंग, लूट, गांजा तस्करी, मारपीट में लिप्त रहने पर पहले भी की गई है कार्यवाही

लैलूंगा पुलिस के एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही में गया जेल

सीमावर्ती ओडिशा राज्य से लगे थाना लैलूंगा, तमनार के रास्ते गांजा के अवैध परिवहन एवं क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एसएसपी श्री सदानंद कुमार के द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को दिये गये दिशा निर्देशों के तहत एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी लैलूंगा एवं तमनार को विशेष रूप से आसूचना संकलन सुदृढ कर कार्यवाही के लिये मार्गदर्शन दिया गया है जिस पर थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी अपने स्‍टाफ एवं मुखबिरों को क्षेत्र में सक्रिय कर मादक पदार्थों के परिवहन एवं खरीदी बिक्री पर निगाह रखने लगाया गया है।इसी कड़ी में लैलूंगा पुलिस को सूचना मिली कि बाजारपारा का अंकित पांडेय कुछ दिनों से गांजा की अवैध बिक्री में लगा है जो आज भी पाकरगांव कीओर गांजा के साथ देखा गया है । सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ तत्काल पाकरगांव रवाना हुये, जहां पाकरगांव मेन रोड चौक पर युवक अंकित पांडेय को अवैध गांजा की बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार करते समय घेराबंदी कर पकड़ा गया है । आरोपी के पास रखे बैग की विधिवत तलाशी लिये जाने पर उसके बैग में 5 किलो गांजा कीमती ₹60,000 बरामद हुआ जिसकी

IMG 20230430 WA0261

जब्ती कर आरोपी के कृत्य पर थाना लैलूंगा में धारा 20(B)एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जुडिशल रिमांड पर पेश किया गया, आरोपी के कृत्य पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किए जाने पर आरोपी को जिला जेल दाखिल कराया गया है ।
आरोपी अंकित पांडेय पिता स्व. विनोद पांडे उम्र 24 साल निवासी बाजारपारा लैलूंगा थाना लैलूंगा का निगरानीसुदा बदमाश है जिसके खिलाफ मारपीट, लूट, गांजा तस्करी, धोखाधड़ी के करीब 7-8 मामले दर्ज हैं । समय समय पर लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी पर प्रतिबंधात्मक

IMG 20230430 WA0258

कार्यवाही भी की गई है । आरोपी को रायगढ़ के अलावा झारसुगुडा पुलिस ने भी ATM क्लोनिग के अपराध में गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है । वर्तमान में भी आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध थी । आरोपी के पास एक पैकेट भी मिला है जिसमें 100 रूपये के नोट की पैकिंग इस प्रकार की गई है कि देखने पर गड्डी में ऊपर और नीचे में 100-100 रूपये के तीन-तीन नोट है, बीच में पुस्तक रखा गया है जिनकी टेपिंग कर दी गई है। आरोपी अंकित ने पूछताछ में राजनांदगांव के दो युवकों के साथ मिलकर फर्जी नोट दिलाने के बहाने लोगों से असली रकम के बदले 100-100 के नकली नोट देने का झांसा देते हुए ठगी करना बताया गया है । आरोपी विगत कुछ दिनों से तमनार, लैलुंगा क्षेत्र में सक्रिय था और नकली नोट देने के लिए ग्राहक तलाश रहा था । इसी दौरान उसकी खबर पुलिस तक पहुंच गई। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में दीगर जिलों से जानकारी साझा की जा रही है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के उचित मार्गदर्शन पर आरोपी अंकित पांडे पर गांजा कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामरतन भगत, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, प्रमोद भगत की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment