ग्राम बहिरकेला, जूनाडीह, घरघोड़ी, बेलडीपा, मलीडीपा पहुँचे और वहाँ के ग्रामीणों व बुजुर्गों का हाल जाना । कॉरोना काल की घड़ी में अपनी परवाह न करते हुए अमित सिंह थाना क्षेत्र के गांव गांव घूम कर लोगो से सीधे संपर्क बनाये हुए है। नगर गाँव में ब्यक्ति को किसी प्रकार से खाने पीने की कोई समस्याओं के निराकरण करने की बात कह रहे है कई ब्यक्तियो की समस्या का समाधान मौके पर ही कर रहे है अमित सिंह के कार्यशैली की प्रशंसा की जा रही है ।
गाँव गाँव घूम कर समर्पण अभियान के तहत जरुरतमंदों तक सहयोग पहुँचा रहे अमित सिंह थाना प्रभारी !!
Published On: May 8, 2021 5:26 pm
पूरा विश्व कॉरोना महामारी से लड़ रहा है लोगो को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है ऐसे मुश्किल घड़ी में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश में जरूरतमंद लोगो के सहयोग के लिए पूरे जिले में समर्पण अभियान चलाया गया । समर्पण अभियान के तहत थाना प्रभारी अमित सिंह घरघोड़ा द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र