---Advertisement---

कोल ट्रांसपोटिंग को लेकर कुडुमकेला में ट्रांसपोर्टर पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी चंदन सिंह चढ़ा घरघोडा पुलिस के हत्थे … घटना में शामिल फरार साथी की तलाश जारी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221224 WA0074

एसपी ने थाना प्रभारियों को पुन: माइंस प्लांट और ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों के वेरिफिकेशन के दिए निर्देश

Screenshot 2022 12 24 18 22 30 37 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल के कोल ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में आपसी प्रतिद्वंद्विता को लेकर थाना छाल क्षेत्र का आदतन बदमाश चंदन सिंह राजपूत उसके साथी बाबू नेपाली के साथ 22 दिसंबर के सुबह कोल ट्रेडिंग ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े अनुप अग्रवाल को माइंस एरिया में काम नहीं करने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से अनूप अग्रवाल पर हत्या की नियत से वार किया बीच-बचाव में अनुप अग्रवाल के हाथ, उंगलियों में चोंटे आई थी । घटना को लेकर 22 दिसंबर को ही अनुप अग्रवाल द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 520/2022 धारा धारा 294 506 323 34 भा.द.वि. के तहत अपराध आरोपियों पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Screenshot 2022 12 24 18 22 57 00 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आहत अनुप अग्रवाल का प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट का पुनः क्यूरी कराए । प्राप्त क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 324, 327 आईपीसी जोड़ा गया और आरोपियों की सघन पतासाजी की गई । दोनों अपने ठिकानों से फरार थे, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिये दबाव बनाकर इलाके में दबिश दिया जा रहा था कि इसी बीच आरोपी चंदन सिंह राजपूत के छाल क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी टीआई घरघोड़ा को मिली, तत्काल टीआई घरघोड़ा पुलिस टीम लेकर छाल में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिये ।

चंदनसिंह राजपूत पिता जयसिंह उम्र 34 वर्ष ने अपने साथी बाबू नेपाली के साथ घटना को अंजाम देना और अपनी गाड़ियों को कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए पहले कतार में लगाने के नाम पर हुए विवाद में अनुप अग्रवाल कुडेकेला थाना छाल पर चाकू से प्राणघातक हमला करना कबूल किया । आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया है । आरोपी चंदन सिंह राजपूत के सोशल मीडिया में रिवाल्वर के साथ पोस्ट किये गये फोटो के संबंध में पूछताछ कर जांच किया जा रहा है । आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी लिए जाने पर जानकारी मिली है कि आरोपी पर वर्ष 2018 में छाल पुलिस आरोपी चंदन सिंह राजपूत को बलवा सहित अपहरण तथा वर्ष 2022 में मारपीट के अपराध में चालान किया गया है । वहीं पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी को वर्ष 2019 में अवैध शराब तस्करी मामले में कार्यवाही कर चालान किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाने वाले ट्रांसपोर्टर तथा स्थापित कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों का नए सिरे से क्राइम वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए गए हैं । घटना के बाद से फरार आरोपी राजू नेपाली के संबंध में मिल रही जानकारियों पर पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होगा ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment