कोरोना खतरों के बीच युवा नेता विभाष सिंह की टीम द्वारा घरघोड़ा के छोटे गुमड़ा में जरूरतमंद लोगो के घर पहुँचा रहे राशन….

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210503 WA0038

जिले के तेजतर्रार गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस नेता विभाष सिंह ठाकुर की टीम के युवा नेता तोश साहू द्वारा घरघोड़ा के छोटे गुमड़ा में जरूरतमंद परिवार को चावल, तेल , सोया बड़ी, आलू, प्याज, शक्कर, चायपत्ती, नमक, मटर, डेटाल साबुन, सर्फ जैसे राशन समान व खाद्य सामाग्री का वितरण कर लोगों में कॉरोना को लेकर जागरूकता फैलाया व सरकार के निर्देशो का पालन करने की अपील की लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बेरोजगार परिवारों को इससे बड़ी राहत मिली, सभी ने विपत्ति की घड़ी में सहयोग के लिए विभाष सिंह व टीम को धन्यवाद किया।

IMG 20210503 WA0029

ज्ञात हो विभाष सिंह द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान पिछले एक साल से शहरी क्षेत्र से ग्रामीण  स्तर तक नियमित रूप से पूरे जिले में प्लाज्मा डोनेट सैनेटाइजेशन और कोरोना जागरूकता अभियान में प्रयासरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment