कॉरोना संक्रमित मरीजो को भोजन मुहैया कराने नगर के युवा सचिन, विनेश आगे आये, भोजन वितरण में अमित सिंह थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका !!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
KHBAR%2B

जरूरतमंद 2 जारी किए गए है नम्बर पर संपर्क कर सकते है 9098 …..


आज वैश्विक महामारी कॉरोना से पूरा विश्व के साथ हमारा देश भी लड़ाई लड़ रहा है ऐसा भी होता है कई संक्रमित मरीजों को भूखे भी सोना पड़ जाता है क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के पास भी जाने से बचते है ऐसे समय मे घरघोड़ा नगर के दो युवा व्यवसायी सचिन अग्रवाल, विनेश अग्रवाल ने नगर के संक्रमित मरीजों को दो टाइम  खाना खिलाने का अहम फैसला लिया है । उक्त कार्य मे अमित सिंह थाना प्रभारी की कार्य में बड़ी भूमिका के साथ सहयोग कर रहे है जिसमे सचिन अग्रवाल व विनेश अग्रवाल द्वारा बनवाये गए खाने को पुलिस के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति के निर्धारित स्थान पर पहुचाने की महत्वपूर्ण जवाबदारी ली है जिससे कोई अन्य व्यक्ति को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सकता है ।

सचिन अग्रवाल व विनेश अग्रवाल ने अपने नंबर जारी किए है जिसमे संक्रमित व्यक्ति अपने लिए खाना के लिए बोल सकते है खाना के लिए बोलने का समय भी निर्धारित किया गया है जिसमे पहले टाइम का खाना के लिए सुबह 10 तक और रात का खाना के लिए शाम 6 बजे तक बोल सकते है ।


आप दिए गए न में संपर्क कर सकते है :-

सचिन अग्रवाल -9098974577

विनेश अग्रवाल -7389332210

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment