किलकिला साप्ताहिक बाजार से बाइक की चोरी करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव – पत्थलगांव थाना क्षेत्र के किलकिला साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मामले में एच एफ डीलक्स बाइक व 2500 रुपये भी जब्त किया है । मिली जानकारी के अनुसार गोलाबूढ़ा निवास प्रार्थी निराकार यादव ने दिनांक 17.02.2022 को पत्थलगांव थाना में लिखित आवेदन में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि 16.02.2022 को यह साप्ताहिक बाजार किलकिला अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 13 यूडी 8472 से आया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 58 / 2022 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था अज्ञात आरोपी व चोरी गये मोटर सायकल का पता नहीं चलने पर मामले में दिनांक 08.07.2022 को खात्मा क्रमांक 16 / 2022 चॉक किया गया था जो मुखबीर की सूचना पर चोरी गये मोटर सायकल के संबंध में आरोपी ईश्वर कुमार मिंज पिता पण्डु कुमार मिंज उम्र 30 वर्ष साकिन गोलाबुड़ा थाना कापू जिला रायगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर मेमोरण्डम कथन लेख कर चोरी के मोटर सायकल क्रमांकएचएफ डिलक्स सीजी 13 यूडी 8472 को दिनांक 09.07. 2023 को आरोपी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा घटित करना पाये जाने से दिनांक 09.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। पुकिस ने टीम बनाकर बीटीआई चौक के समीप घेराबंदी कर चोरी गये मोटर सायकल एवं आरोपी को कब्जे से मोटर सायकल बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक डी.एन. दुबे, प्रेम प्रकाश कुर्रे, आशीषन प्रभात टोप्पो, शैलेन्द्र सिंह, पवन पैकरा , लव कुमार चौहान कमलेश्वर वर्मा, प्रदीप लकड़ा की सक्रिय भूमिका रही।

अजीत गुप्ता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment