---Advertisement---

कांदूरपाली एवम महाराजपुर के लोगों ने कहा प्रकाश ने जो कहा वो किया

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230710 WA0054

डेस्क खबर खुलेआम

सरपंच-पंच सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश नायक के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश

IMG 20230710 WA0056

रायगढ़- आप सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है।निश्चित तौर पर आपके कांग्रेस प्रवेश से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की यहां से भारी बढ़त देखने को मिलेगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम कांदूरपाली एवम ग्राम महाराजपुर में कांग्रेस प्रवेश कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही गई।उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार गांव गरीब किसान युवा सहित हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। धान की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ पेंशन योजना बेरोजगारी भत्ता जैसी कई योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने कहा विधायक ने जो कहा वो किया

एक ऐसा जनप्रतिनिधि जिनकी कार्यप्रणाली के विरोधी भी कायल नजर आते है।ऐसा ही नजारा रविवार को ग्राम महाराजपुर और कांदूरपाली में देखने को मिला।जहा सरपंच पंच सहित कई भाजपाइयो द्वारा भी प्रदेश शासन एवम विधायक प्रकाश नायक पर अपनी आस्था जताते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया गया।जिनका विधायक द्वारा कांग्रेसी गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया।वही कांग्रेस प्रवेश करने वाले ग्रामीणों की माने तो उनके द्वारा ग्रामों में की गई विकास कार्यों की मांग को लेकर विधायक प्रकाश नायक द्वारा न केवल गभीरता दिखाई गई।बल्कि उनको मूर्त रूप भी दिया गया।जिसका लाभ उन्हे मिल रहा है।वही प्रदेश कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आखिरी छोर तक पहुंचाने विधायक का प्रयास सराहनीय रहा है।वही इस दौरान विधायक द्वारा ग्राम महाराजपुर में सांस्कृतिक शेड का विधिवत भूमिपूजन भी किया गया।बताना लाजमी होगा कि इस दौरान विधायक प्रकाश नायक के स्वागत सत्कार को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला वही फूल माला सहित कांग्रेस पार्टी एवम विधायक प्रकाश नायक जिंदाबाद के नारो से समूचा ग्रामीण अंचल गुंजायमान रहा।

IMG 20230710 WA0055

आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर जिला पंचायत सद्स्य कैलाश नायक।श्रीमती तारा अरुण शर्मा ओंकार पटेल नरेश साहू अरुण शर्मा नरेंद्र डनसेना राकेश डनसेना राजू प्रधान,रूप डनसेना,प्रदीप पांडे संजय प्रधान बुद्धदेव बेहरा बाबूलाल प्रधान हिमांशु प्रधान प्रमोद नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

IMG 20230710 WA0061

विधायक प्रकाश नायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवेश करने वाले ग्रामीणों में प्रमुख रूप से शशिकला पटेल सरपंच बरपाली शुरवाली प्रधान सरपंच महाराजपुर संतोषी प्रधान सुकांति प्रधान।विमला चौहान सविता पटेल ऊषा पटेल लता यादव उमा सिदार सुनीता प्रधान मकध्वज समारू बीरबल मनोज पटेल सरोज यादव विष्णु प्रधान श्याम लाल पटेल विजय पटेल रूपेश यादव अनिल यादव हलधर चौहान.बबलू प्रधान सुनील यादव परमेश्वर सिदार दिनेश पटेल प्रकाश यादव रितेश सिदार युधिष्ठिर सिदार दुर्गेश सिदार महावीर सिदार नागेश सिदार गौतम प्रधान धर्मेंद्र राणा गजानंद सिदार मिथिला दीपांजलि सुशीला जानकी संगीता फकीर भोला पुर्णदास प्रमिला चौहान दशरथ रमेश निषाद विकास यादव सीताराम यादव जगेश्वर सिदार,बोधराम प्रधान,राजेंद्र पंडा मुन्नू यादव लोकेश यादव माधव राणा रंजित चौहान सहित भारी संख्या में अन्य ग्रामीणजन शामिल रहे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment