कांग्रेस नेता वीरेंद्र बघेल ने मरवाही मेे न्यू वर्कशॉप के साथ पियाऊ का किया शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230406 210145

आज मरवाही लोहारी पुल के आगे बाबा गोदाम के बगल से न्यू जेके टायर वर्कशॉप का उद्घाटन कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने किया , साथ में गर्मी में आम जन मानस को पीने के लिए ठंडे पानी के लिए पियाऊ का भी शुभारंभ किया ।

IMG 20230406 WA0056

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कि कहा कि वर्कशॉप के मालिक द्वारिका चंदेल ने बताया कि जेके वर्कशॉप में सभी प्रकार के गाड़ियों के टायर एवं टयुब उपलब्ध है और गाड़ियों कि मरम्मत एलाइमेंट भी आधुनिक मशीनों से होगा । कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल ने बताया कि इस वर्कशॉप खुलने से मरवाही से जुड़े आस पास ग्रामों को फायदा मिलेगा ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment