
मोटा लाभ दिलाने का झांसा देकर 20 लाख रु की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर रकम।वापस दिलाने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत थाना पंटोरा के ग्राम गतवा निवासी ग्राम प्रकाश दास महंत पिता उत्तम दास महंत ने उनके और उनके साथियों के साथ 20 लाख रु की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोरबा के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात कोरबा निवासी भानू प्रसाद सोनी के के माध्यम से ग्राम बंजारी कटघोरा निवासी- राजेन्द्र प्रसाद एवं भोला से हुआ था। उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग आर पी ग्रुप के डायरेक्टर व संचालक है हमारा ग्रुप माईनिंग से संबंधित कार्य किया जाता है जिसमें पैसा लगाने पर एक वर्ष के अंदर अच्छा प्रतिफल प्राप्त होगा। लगभग एक लाख रूपये लगाने से लगभग 50 लाख रूपये का लाभ सहित प्रतिफल प्राप्त होगा कहकर मुझे उन लोगों के द्वारा झासे में लेकर एवं हमारे अन्य साथी नागेश्वर दास महंत एवं नरेश कुमार भोजराम निषाद, अनिता दास, ज्योति चौहान और अन्य लोगों से कलेक्शन करवाकर घंटाघर कोरबा के पास लगभग 20 लाख रूपये नगद लिया गया है तथा मेरे एवं मेरे साथियों के नाम से कंपनी आर.पी. ग्रुप का मेंबर होने संबंधित आईडी कार्ड प्रदान किया गया है तथा अपने कंपनी का सर्टिफिकेट दिया गया। एक वर्ष की समयावधि बीत जाने पश्चात् मेरे एवं मेरे साथियों के द्वारा उक्त रकम की लाभ सहित मांग किये जाने पर अनावेदक राजेन्द्र प्रसाद दिव्य एवं भोला निवासी-बंजारी कटघोरा के द्वारा लगातार टाल-मटोल कर घुमाया जाता रहा है किंतु आज पर्यन्त तक हमारे द्वारा लिये गये लगभग 20 लाख रूपये की अदायगी आज पर्यंत तक नहीं किया गया है उनके द्वारा कहा गया कि मंत्रालय रायपुर के सामान्य प्रशासन विभाग से हमारा काम चल रहा है आप चाहे तो मंत्रालय जाकर पता कर सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री डॉ. कमलप्रीत सिंह एवं अन्य सी.एस. अधिकारी एवं चीफ सेक्रेटरी, जोसेफ एवं रॉय नामक अधिकारी के संपर्क से काम चल रहा है। दिनांक 12.08.2022 को महानदी भवन मंत्रालय रायपुर में मेरा मित्र नरेश कुमार एवं नागेश्वर दास के द्वारा समय 3:00 बजे अपाईन्मेंट लेकर मंत्रालय के सामान्य प्रशासन में जाकर अनावेदक राजेन्द्र प्रसाद दिव्य एवं मोला का फोटो एवं मोबाईल रिकार्डिंग दिखाकर एवं सुनाकर पूछने पर की क्या अनावेदक का कार्य आपके विभाग से उनका काम चल रहा है कि नहीं तो मंत्रालय के सामान्य प्रशासनिक विभाग के अधिकारी / कर्मचारिया के द्वारा बताया गया कि इन व्यक्तियों को हम नहीं जानते हैं इन लोगों का कोई काम यहां से नहीं चल रहा है आप लोगों को गुमराह करते हुए आप लोगों से ठगी किया गया है। तब जाकर हम लोगों को अहसास हुआ कि मैं एवं मेरे साथी बहुत बड़ी साजिश से ठगी का शिकार हुए हैं तथा यह भी हमें मालूम हुआ कि हमारे जैसे कोरबा जिला एवं कोरबा जिला के बाहर अन्य भोले भाले लोगों से बड़ी मात्रा में नगद पैसा लेकर ठगी किया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उनसे ठगी गई रकम वापस दिलाने और मामले में कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। नागेश्वर महंत से बात करने पर और भी लोगो का नाम उजागर हुआ गिरोह के लोग के नाम महेंद्र सिंह ठाकुर (शक्ती ), भुवन सिंह साव (रायगढ़), मेवा राम साहू (चाम्पा) ये सब अभियुक्त के साथी हैं ठगे गए लोगों के नाम इस प्रकार है गवाह _ नागेश्वर दास महंत , उत्तम मानिकपुरी , प्रकाश दास , नरेश बंजारे , भानु सोनी ,अजित गुप्ता , भोजराज ,अन्नू आजाद ,अनित दास , ज्योति चौहान , जालंधर पैकरा ,परदेसी राम चौहान , बाबू लाल , मनमोहन दास महंत , हरनारायण साहू ये सभी ठगी के सिकर है!राजेन्द्र प्रसाद के कहने अनुसार कई प्रशासनिक अधिकारी एवं नेता सम्मिलित है कारवाही के बाद और भी लोगो का नाम उजागर होने के आसार है!







